*तुलसी गांव की घटना का हुआ पर्दाफाश* *साजिस कर्ता पति पत्नि गिरफ्तार* *पुलिस की सफलता से जनमानस में बढ़ने लगा पुलिस पर विश्वास*
*चरित्र पर संदेह के चलते पत्नि के सहकर्मी की पत्नि की हत्या की रची थी साजिस*
*तुलसी गांव की घटना का हुआ पर्दाफाश*
*साजिस कर्ता पति पत्नि गिरफ्तार*
*पुलिस की सफलता से जनमानस में बढ़ने लगा पुलिस पर विश्वास*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
उसे अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह था कि उसकी पत्नि के संबन्ध अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी के साथ हैं और इसी चरित्र संदेह में उसने अपनी पत्नि को भी साजिस में शामिल कर सहकर्मी की पत्नि की हत्या की साजिस रच डाली वह साजिस में कामयाब भी हो जाता लेकिन विवाहिता की हिम्मत के चलते वो उसे जान से खत्म करने में नाकाम रहा अब आरोपी पति पत्नि जेल की सलाखों के पीछे पहुच गए हैं।
*तिल्दा नेवरा पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मामला*
रायपुर की तिल्दा नेवरा पुलिस ने अप.क्र.109/21 धारा-307,454,354,34, भादवि दि.घ.स के तहत मामला दर्ज किया घटना 15 मार्च 2021 को 11:45 बजे हुई प्रार्थी घायल विवाहिता का घर तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के तुलसी गांव में है
*इस तरह हुई थी घटना*
तिल्दा नेवरा थाना के ग्राम तुलसी में समय 15 मार्च2021 को 11:45 बजे दिन करीब आरोपी मकान के गेट के पास पहुंचा आरोपी ने लगातार घंटी बजाईं पीड़िता के द्वारा पूछने पर अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको जान-पहचान का होना बताते हुए कवर्धा से शादी का कार्ड देने की बात कही गेट खोलने का बोलने पर पीड़िता चाबी लाई ओर गेट खोल दी जिस आरोपी पीड़िता के साथ पीछे-पीछे घर के गेट के पास पहुंच गया कार्ड में नाम लिखने के लिए विवाहिता से पेन की मांग की जिस पर पीड़िता कमरे के अंदर चली गई, उसी दौरान मौका पाकर अज्ञात आरोपी घर अंदर चला गया जैसे ही पीड़िता कमरे से बाहर निकली उसी दौरान उसे बेईज्जत करने की नियत से दौड़कर उसे दोनो हाथो से पकड़ लिया और उसके मुंह में प्लास्टर पट्टी चिपका दिया पीड़िता के द्वारा विरोध करते हुए छुड़ाने के अथक प्रयास करने के बावजूद आरोपी अज्ञात व्यक्ति नीचे जमीन पर पटक दिया व हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार लोहे के चाकू से कई वार कर चोंट पहुंचाया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायमकर विवेचना में लिया गया।
*पर्दाफाश में इनकी रही भूमिका*
पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर एवं राहूल देव शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम में निरीक्षक शरद चन्द्रा, उप निरीक्षक रनेश सेठिया ,विक्रांत सुरेश कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा, आर.बी.सिंह प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र वर्मा आरक्षक महेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र साहू ,किशोर शर्मा ,नवीन लहरे एवं सायबर सेल रायपुर के विशेष दस्ता के द्वारा लगातार प्रयास कर मामले के खुलासा बहुत कम समय में सफलता प्राप्त की गई है।