फिल्मी अंदाज में एक आरक्षक ने मालवाहक से धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को पकड़ा *आरक्षक की हिम्मत की दाद दे रहे लोग* *सरकारी धान खरीदी केंद्र से चुराकर ले जा रहे थे धान* *केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़ा है धान* *सुरेन्द्र जैन धरसीवां* केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़े धान पर अब चोरो की बुरी नजर पड़ने लगी है देर रात धरसीवां के सांकरा निको धान खरीदी केंद्र से मालवाहक में धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को एक अकेले आरक्षक ने फिल्मी अंदाज में पकड़कर न सिर्फ सरकारी धान बचाई बल्कि हिम्मत का परिचय भी दिया उनकी इस दिलेरी की जो भी सुन रहा तारीफ कर रहा है। *कुछ इस तरह फिल्मी अंदाज में किया काम* रात के तकरीबन दो बजे रहे थे चारों तरफ सन्नाटा था सिलतरा चौकी में पुलिस बल की कमी के चलते एक अकेले आरक्षक राजकुमार चौबे चार पहिया से गश्त करते सांकरा मेन रोड से सोंडरा गांव की तरफ आगे बढ़ रहे थे तालाब के समीप नाकोड़ा इस्पात के बाजू में स्थित धान खरीदी केंद्र के आसपास प्रदूषण कुछ अधिक ही होने से रास्ता भी साफ नजर नही आ रहा था लेकिन आरक्षक को भारी प्रदूषण में हल्की से वाहन के पीछे की लाइट नजर आई उन्होंने उसके पीछे अपना गश्ती वाहन दौड़ा दिया आरोपीयो ने यह देख अपना वाहन भी तेज चलाना शुरू कर दिया मन की शंका बढ़ते ही आरक्षक चौबे ने गश्ती वाहन को ओर तेज भगाते हुए समीपी गांव सोंडरा बाजार चौक के समीप अपना गश्ती वाहन सडक़ से नीचे उतारते हुए तेजी से आगे बढ़ाकर फिल्मी अंदाज में चोरों के वाहन के सामने लगा दिया चोरों ने पुलिस का वाहन देख भागने का बहुत प्रयास किया लेकिन चौबे की हिम्मत और दिलेरी से चोर भागने में नाकाम रहे मौके पर ही चौबे ने उनसे पूंछा तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे आरक्षक चौवे ने तुरन्त काल कर चौकी में मौजूद प्रधाण आरक्षक अनिल प्रधाण को सूचना देकर बुलाया ओर खुद आर्पियो को गश्ती वाहन में बिठाकर पुलिस चौकी ले गए व प्रधाण आरक्षक अनिक प्रधान चौरी की लगभग 50 कट्टा धान के साथ वाहन सहित चालक को लेकर चौकी गए इस तरह फिल्मी अंदाज में चौरी की धान सहित आरोपियों को पकड़कर आरक्षक ने दिलेरी का काम किया जिससे उनकी सभी जगह तारीफ हो रही है। *तत्काल दी सरपंच व उच्चाधिकारों को सूचना* घटना की सूचना आरक्षक राजकुमार चौबे ने तुरन्त ही अपने उच्चाधिकारियों ओर सांकरा सरपंच प्रतिनिधि पंच प्रमोद शर्मा को भी दी इसके बाद आरोपियों से पूंछताछ शुरू हुई। *सभी आरोपी धरसीवां के कूँरा निवासी* चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि देर रात धान चुराकर ले जाते जिन चोरों को पकड़ा गया वह सभी आरोपी धरसीवां के कूँरा नगर के निवासी हैं आरोपिये से पूंछताछ जारी है जिन चार आरोपियों को पकड़ा वह हैं अशोक कुमार पिता दरबारी राम रजक उम्र 42,अशोक कुमार पिता लखनलाल धोबी उम्र 30,युवराज साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 20,बसंत पिता शत्रुध्न यादव उम्र 37 सभी निवासी बगीचा पारा कूँरा थाना धरसीवां। *कोटा घटने से नही हुआ उठाव* केंद्र सरकार द्वारा धान कोटा घटाने से एफसीआई गोदाम तक पूरा धान जमा नही हुआ है और धान की यानी अन्न की खरीदी केंद्रों में फजीहत हो रही है क्षेत्र के सभी खरीदी केंद्रों में सैंकड़ों क्विंटल धान पड़ा है जिस पर अब चोरों की बुरी नजर गढ़ गई है। *वाहन जप्त* पुलिस ने धान चोरी कर ले जा रहे छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एमडब्लू 1523 को भी जप्त कर लिया है। - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

फिल्मी अंदाज में एक आरक्षक ने मालवाहक से धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को पकड़ा *आरक्षक की हिम्मत की दाद दे रहे लोग* *सरकारी धान खरीदी केंद्र से चुराकर ले जा रहे थे धान* *केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़ा है धान* *सुरेन्द्र जैन धरसीवां* केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़े धान पर अब चोरो की बुरी नजर पड़ने लगी है देर रात धरसीवां के सांकरा निको धान खरीदी केंद्र से मालवाहक में धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को एक अकेले आरक्षक ने फिल्मी अंदाज में पकड़कर न सिर्फ सरकारी धान बचाई बल्कि हिम्मत का परिचय भी दिया उनकी इस दिलेरी की जो भी सुन रहा तारीफ कर रहा है। *कुछ इस तरह फिल्मी अंदाज में किया काम* रात के तकरीबन दो बजे रहे थे चारों तरफ सन्नाटा था सिलतरा चौकी में पुलिस बल की कमी के चलते एक अकेले आरक्षक राजकुमार चौबे चार पहिया से गश्त करते सांकरा मेन रोड से सोंडरा गांव की तरफ आगे बढ़ रहे थे तालाब के समीप नाकोड़ा इस्पात के बाजू में स्थित धान खरीदी केंद्र के आसपास प्रदूषण कुछ अधिक ही होने से रास्ता भी साफ नजर नही आ रहा था लेकिन आरक्षक को भारी प्रदूषण में हल्की से वाहन के पीछे की लाइट नजर आई उन्होंने उसके पीछे अपना गश्ती वाहन दौड़ा दिया आरोपीयो ने यह देख अपना वाहन भी तेज चलाना शुरू कर दिया मन की शंका बढ़ते ही आरक्षक चौबे ने गश्ती वाहन को ओर तेज भगाते हुए समीपी गांव सोंडरा बाजार चौक के समीप अपना गश्ती वाहन सडक़ से नीचे उतारते हुए तेजी से आगे बढ़ाकर फिल्मी अंदाज में चोरों के वाहन के सामने लगा दिया चोरों ने पुलिस का वाहन देख भागने का बहुत प्रयास किया लेकिन चौबे की हिम्मत और दिलेरी से चोर भागने में नाकाम रहे मौके पर ही चौबे ने उनसे पूंछा तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे आरक्षक चौवे ने तुरन्त काल कर चौकी में मौजूद प्रधाण आरक्षक अनिल प्रधाण को सूचना देकर बुलाया ओर खुद आर्पियो को गश्ती वाहन में बिठाकर पुलिस चौकी ले गए व प्रधाण आरक्षक अनिक प्रधान चौरी की लगभग 50 कट्टा धान के साथ वाहन सहित चालक को लेकर चौकी गए इस तरह फिल्मी अंदाज में चौरी की धान सहित आरोपियों को पकड़कर आरक्षक ने दिलेरी का काम किया जिससे उनकी सभी जगह तारीफ हो रही है। *तत्काल दी सरपंच व उच्चाधिकारों को सूचना* घटना की सूचना आरक्षक राजकुमार चौबे ने तुरन्त ही अपने उच्चाधिकारियों ओर सांकरा सरपंच प्रतिनिधि पंच प्रमोद शर्मा को भी दी इसके बाद आरोपियों से पूंछताछ शुरू हुई। *सभी आरोपी धरसीवां के कूँरा निवासी* चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि देर रात धान चुराकर ले जाते जिन चोरों को पकड़ा गया वह सभी आरोपी धरसीवां के कूँरा नगर के निवासी हैं आरोपिये से पूंछताछ जारी है जिन चार आरोपियों को पकड़ा वह हैं अशोक कुमार पिता दरबारी राम रजक उम्र 42,अशोक कुमार पिता लखनलाल धोबी उम्र 30,युवराज साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 20,बसंत पिता शत्रुध्न यादव उम्र 37 सभी निवासी बगीचा पारा कूँरा थाना धरसीवां। *कोटा घटने से नही हुआ उठाव* केंद्र सरकार द्वारा धान कोटा घटाने से एफसीआई गोदाम तक पूरा धान जमा नही हुआ है और धान की यानी अन्न की खरीदी केंद्रों में फजीहत हो रही है क्षेत्र के सभी खरीदी केंद्रों में सैंकड़ों क्विंटल धान पड़ा है जिस पर अब चोरों की बुरी नजर गढ़ गई है। *वाहन जप्त* पुलिस ने धान चोरी कर ले जा रहे छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एमडब्लू 1523 को भी जप्त कर लिया है।

 फिल्मी अंदाज में एक आरक्षक ने मालवाहक से धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को पकड़ा



*आरक्षक की हिम्मत की दाद दे रहे लोग*

*सरकारी धान खरीदी केंद्र से चुराकर ले जा रहे थे धान*



*केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़ा है धान*

*सुरेन्द्र जैन/धरसीवां*

केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़े धान पर अब चोरो की बुरी नजर पड़ने लगी है देर रात धरसीवां के सांकरा निको धान खरीदी केंद्र से मालवाहक में धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को एक अकेले आरक्षक ने फिल्मी अंदाज में पकड़कर न सिर्फ सरकारी धान बचाई बल्कि हिम्मत का परिचय भी दिया उनकी इस दिलेरी की जो भी सुन रहा तारीफ कर रहा है।

    *कुछ इस तरह फिल्मी अंदाज में किया काम*

   रात के तकरीबन दो बजे रहे थे चारों तरफ सन्नाटा था सिलतरा चौकी में पुलिस बल की कमी के चलते एक अकेले आरक्षक राजकुमार चौबे चार पहिया से गश्त करते सांकरा मेन रोड से सोंडरा गांव की तरफ आगे बढ़  रहे थे तालाब के समीप  नाकोड़ा इस्पात के बाजू में स्थित धान खरीदी केंद्र के आसपास प्रदूषण कुछ अधिक ही होने से रास्ता भी साफ नजर नही आ रहा था लेकिन आरक्षक को भारी प्रदूषण में हल्की से वाहन के पीछे की लाइट नजर आई उन्होंने उसके पीछे अपना गश्ती वाहन दौड़ा दिया आरोपीयो ने यह देख अपना वाहन भी तेज चलाना शुरू कर दिया मन की शंका बढ़ते ही आरक्षक चौबे ने गश्ती वाहन को ओर तेज भगाते हुए समीपी गांव सोंडरा बाजार चौक के समीप अपना गश्ती वाहन सडक़ से नीचे उतारते हुए तेजी से आगे बढ़ाकर फिल्मी अंदाज में चोरों के वाहन के सामने लगा दिया चोरों ने पुलिस का वाहन देख भागने का बहुत प्रयास किया लेकिन चौबे की हिम्मत और दिलेरी से चोर भागने में नाकाम रहे मौके पर ही चौबे ने उनसे पूंछा तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे आरक्षक चौवे ने तुरन्त काल कर चौकी में मौजूद प्रधाण आरक्षक अनिल प्रधाण को सूचना देकर बुलाया ओर खुद आर्पियो को गश्ती वाहन में बिठाकर पुलिस चौकी ले गए व प्रधाण आरक्षक अनिक प्रधान चौरी की लगभग 50 कट्टा धान के साथ वाहन सहित चालक को लेकर चौकी गए इस तरह फिल्मी अंदाज में चौरी की धान सहित आरोपियों को पकड़कर आरक्षक ने दिलेरी का काम किया जिससे उनकी सभी जगह तारीफ हो रही है।

*तत्काल दी सरपंच व उच्चाधिकारों को सूचना*

घटना की सूचना आरक्षक राजकुमार चौबे ने तुरन्त ही अपने उच्चाधिकारियों ओर सांकरा  सरपंच प्रतिनिधि पंच  प्रमोद शर्मा को भी दी इसके बाद आरोपियों से पूंछताछ शुरू हुई।

 *सभी आरोपी धरसीवां के कूँरा निवासी*

   चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि देर रात धान चुराकर ले जाते जिन चोरों को पकड़ा गया वह सभी आरोपी धरसीवां के कूँरा नगर के निवासी हैं आरोपिये से पूंछताछ जारी है जिन चार आरोपियों को पकड़ा वह हैं अशोक कुमार पिता दरबारी राम रजक उम्र 42,अशोक कुमार पिता लखनलाल धोबी उम्र 30,युवराज साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 20,बसंत  पिता शत्रुध्न यादव उम्र 37 सभी निवासी बगीचा पारा कूँरा थाना धरसीवां।

  *कोटा घटने से नही हुआ उठाव*

   केंद्र सरकार द्वारा धान कोटा घटाने से एफसीआई गोदाम तक पूरा धान जमा नही हुआ है और धान की यानी अन्न की खरीदी केंद्रों में फजीहत हो रही है क्षेत्र के सभी खरीदी केंद्रों में सैंकड़ों क्विंटल धान पड़ा है जिस पर अब चोरों की बुरी नजर गढ़ गई है।

  वाहन जप्त



पुलिस ने धान चोरी कर ले जा रहे छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एमडब्लू 1523 को भी जप्त कर लिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads