वीडियो-ग्रामीण पहुचे सैकड़ो की संख्या में जनपद कार्यालय, रोजगार सहायिका के बहाली की मांग लेकर
ग्रामीण पहुचे सैकड़ो की संख्या में जनपद कार्यालय, रोजगार सहायिका के बहाली की मांग लेकर
देखे वीडियो----..
अभनपुर
यू तो महिला पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है साथ ही सरकार द्वारा नियम क़ानून भी बनाये जा रहे है। पर नियम कानून बनने के बाद भी महिलाओं पर ज्यादती कम होता नजर नही आ रहा है।साथ ही महिला पर न्याय नही होते लग रहा है। यही मामला अभनपुर के ग्राम मोहन्दी का है,जहां ग्राम पंचायत मोहन्दी में कार्यरत महिला रोजगार सहायिका को अभनपुर जनपद कार्यालय के मनरेगा शाखा में पदस्थ मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी दयानंद देवांगन द्वारा बिना कारण दूसरे ग्राम में भेजना साथ ही मानसिक परेशान करना है। और ग्राम पंचायत मोहन्दी के सरपंच और सरपंच पति द्वारा बिना कारण रोजगार सहायिका को परेशान करना बताया। जनपद पंचायत कार्यालय अभनपुर में आये ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत मोहन्दी में सरपंच यशोदा है पर उनका पूरा कार्य उनके पति मेघनाथ साहू द्वारा ही कराया जाता है। मेघनाथ साहू नहर विभाग के अमीन पद पर शासकीय कर्मचारी है जो पंचायत के कार्यो में मनमानी भी करता है। इसका शिकायत उनके विभाग नगर उद्वहन अभनपुर में भी दियागया इनकी राजनीतिक पहुच के चलते कोई जांच नही हु।मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी और सरपंच,सरपंच पति द्वारा बिना कारण कार्यो के प्रति मानसिक प्रताड़ना पर शिकायत पीड़ित रोजगार सहायिका द्वारा अभनपुर थाना,जनपद पंचायत अभनपुर, महिला थाना रायपुर,कलेक्टर रायपुर,जिला पंचायत रायपुर साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में किया गया। पर इनकी शिकायतों पर कहि जांच नही किया गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायिका का कार्य ग्राम में बहुत ही अच्छा है और इनके कार्यो पर किये शिकायत पर जांच भी हुआ । जिसमे कहि कोई खामी नही पाया गया और सरपंच द्वारा बिना कारण के अपनी राजनीतिक पैठ के चलते रोजगार सहायिका को पद से बर्खास्त करने के लिये सरपंच द्वारा अपने डीएआवेदन मे सपरिवार आमरण अनशन की सभी कार्यालयो में चेतावनी दिया। जिसके चलते विभागीय अधिकारी द्वारा रोजगार सहायिका को आनन फानन कार्य से हटाना यही माना जा सकता है।