क्षेत्रीय खबरें
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया होलिका दहन
रविवार, 28 मार्च 2021
Edit
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया होलिका दहन
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
धरसीवां के सांकरा निको में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शुभमुहूर्त में रात्रि करीब आठ बजे होलिका दहन किया गया।
कोरोना संक्रमण के चलते अधिक संख्या में ग्रामीण दिखाई नही दिए पूर्व पंच नोहर वर्मा ने बताया को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए होलिका दहन किया गया त्योहार हमारी सँस्कृति का हिस्सा हैं होलिका दहन के बहुत लाभ हैं गोबर के छैना नारियल कपूर इलायची हवन सामग्री भी होलिका में डाली गई ताकि वायु शुद्धि भी हो।
Previous article
Next article



