*नवापारा भाजपा ने बठेना काण्ड को लेकर किया जमकर नारेबाजी, सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंकने का किया प्रयास*
*नवापारा भाजपा ने बठेना काण्ड को लेकर किया जमकर नारेबाजी, सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंकने का किया प्रयास*
*पं. दीनदयाल चौक बस स्टैंड में हुआ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम*
*मुख्यमंत्री के गृह ग्राम क्षेत्र में यह दूसरी घटना, खुड़मुड़ा काण्ड के आरोपी भी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर*
*अनुसूचित परिवार के पांच लोगों की हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रही पुलिस*
*राज्य के मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र सुरक्षित नहीं तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा समझ से परे... प्रसन्न शर्मा*
गोबरा नवापारा नगर
स्थानीय भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बठेना में अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को शाम 3 बजे नगर के ह्रदय स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टेंड में धरना प्रदर्शन किया गया और सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया. सबसे पहले तो बीजेपी मंडल अध्यक्ष उमेश यादव व भाजयुमो उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम के नेतृत्व में सभी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और फिर सीएम का पुतला फूंकने का प्रयास किये. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी में भाजपा का यह प्रयास असफल रहा और आग लगने के बाद ही पुलिस ने आग को बुझाकर अपने हिरासत में ले लिया. इस पुरे मामले पर भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा ने कहाकि पाटन विधानसभा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का क्षेत्र होते हुए भी इस तरह की घटनाये घट रही है इससे पहले भी खुड़मुड़ा में भी एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी और उस घटना के आरोपी भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया. केवल नवापारा ही नहीं प्रदेश बीजेपी द्वारा पूरे प्रदेश में इस तरह का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है. हमारा सवाल है की जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र ही सुरक्षा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है, सुरक्षित नहीं है, तो फिर बाकी पुरे प्रदेश में सुरक्षा की क्या स्थिति होंगी समझ से परे है.इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुलारी चतुर्वेदानी, जनपद सदस्य व प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री संगीता शर्मा, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, महामंत्री नवल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष परदेशी राम साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, अनिता रामेश्वर देवांगन, कैलाश तिवारी, दिनेश यादव, साधना सौरज, धनमति साहू, नंदिनी साहू, संतोषी कंसारी, संजीव सोनी, उपसरपंच मानिकचौरी हितेश मंडई, मनीष चौधरी, चेतन साहू, रामेश्वर देवांगन, ईश्वरी देवांगन, कमलेश कहार, रामकुमार जोशी, अनुज राजपूत, प्रतीक शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर भाजयुमो व भाजपा मंडल व महिला मोर्चा के सदस्य इस धरना प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित थे.।