*हरिनभठ्ठा के ओजस्वी पटेल का सीजीपीएससी में चयन,ग्राम व मरार समाज में हर्ष की लहर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*हरिनभठ्ठा के ओजस्वी पटेल का सीजीपीएससी में चयन,ग्राम व मरार समाज में हर्ष की लहर*

 *हरिनभठ्ठा के ओजस्वी पटेल का सीजीपीएससी में चयन,ग्राम व मरार समाज में हर्ष की लहर* 



आरंग

 ग्राम हरिनभठ्ठा निवासी ओजस्वी पटेल पिता धनसाय पटेल का सीजीपीएससी में चयन हुआ है। जिससे ग्राम व मरार पटेल समाज में हर्ष की लहर है। शनिवार को समाज के आरंग तहसील व नांदगांव राज के पदाधिकारियों ने उनके निवास ग्राम हरिनभठ्ठा पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं दिए। वहीं ओजस्वी पटेल ने समाज के पदाधिकारियों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने ने बताया यह उनका दूसरा प्रयास था। जिसमें सहकारिता निरीक्षक/सहकारिता  विस्तार अधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, सामाजिक जनों, गुरुजनों व इष्ट मित्रों को दिये है।उनका कहना है पूरी लगन के साथ धैर्य रखकर अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करने से एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा आज के युवा अपना अधिकतर समय सोसल मीडिया में व्यतीत कर रहे हैं। खासकर फालतू चीजों को देखने में अधिकतर समय नष्ट कर रहे हैं। हमें अपने बुद्धि, शक्ति और श्रम को सही दिशा में लगाना चाहिए। वहीं 

शुभकामना देने वालों में 

नांदगांव राज के संयोजक गोविन्द पटेल,राज अध्यक्ष तुकाराम पटेल, सचिव सुन्दर लाल पटेल, उपाध्यक्ष रामसुमन पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीनबंधु पटेल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सचिव सविता पटेल, ममता पटेल उप कोषाध्यक्ष मंगल पटेल, राजपंच शिवकुमार पटेल सहित ग्राम व परिवार के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads