*खरोरा पुलिस को मिली सफलता*
*सारागांव में हुई चोरी का पर्दाफाश,पिता पुत्र सहित 3 गिरफ्तार*
*खरोरा पुलिस को मिली सफलता*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
खरोरा पुलिस ने सारागांव के किराना दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की है इस मामले में पिता पुत्र सहित तीन चोरों को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।
खरोरा पुलिस के मुताबिक थाना खरोरा के अंतर्गत ग्राम सारागांव में दिनाँक बीते 2 मार्च की रात्रि शिव शक्ति किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा लगभग 30 हज़ार रुपये की चोरी की गई थी पुलिस ने किराना दुकान संचालक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 98/21 धारा 457, 380 भादवी का मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू की इसी दौरान अज्ञात चोर ने पुनः 11 मार्च की रात्रि सारागांव के ही आशु मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 2 नग मोबाइल व नगदी रकम चोरी कर लिये पुलिस ने इस दूसरी चोरी के मामले में दुकान संचालक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 105/21 धारा 457, 380 भादवी तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
*पिता पुत्र सहित तीन निकले चोर*
पुलिस विवेचना दौरान मामले के आरोपी एक अपचारी बालक सहित पुलिस ने कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों में शिवा वर्मा पिता अरुण वर्मा आयु 18.2 वर्ष एवं शिवा वर्मा के पिता अरुण वर्मा पिता सुंदर लाल वर्मा आयु 38 वर्ष निवासी ग्राम माँठ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2 नग मोबाइल व कागजात भी बरामद किये। किराना दुकान से चुराए गए पैसे से आरोपी अरुण द्वारा फ्रिज व कूलर खरीदा गया था जिसे जप्त किया गया। आरोपियों से 7000/ रुपये नगदी व ताला तोड़ने में प्रयुक्त रॉड व हथौड़ी भी बरामद हुआ।
*पुत्र के माध्यम से कराता था पिता चोरी*
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि कि आरोपी अरुण वर्मा द्वारा अपने पुत्र शिवा के माध्यम से चोरी कराई जाती थी।