*रेत का खेल बड़ा निराला...* गरियाबंद जिले में रेत का खुला खेल में शासन प्रशासन का नतमस्तक...* *विभाग का संरक्षण में फल फूल रहा है रेत का अवैध कारोबार जिला गरियाबंद के खनिज विभाग के अधिकारियों पर रेत ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप एक बार फिर के आया। प्रशासन मुकदर्शक ... प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रेत का खेल बड़ा निराला...* गरियाबंद जिले में रेत का खुला खेल में शासन प्रशासन का नतमस्तक...* *विभाग का संरक्षण में फल फूल रहा है रेत का अवैध कारोबार जिला गरियाबंद के खनिज विभाग के अधिकारियों पर रेत ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप एक बार फिर के आया। प्रशासन मुकदर्शक ... प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद*

 *रेत का खेल बड़ा निराला...* 



गरियाबंद जिले में रेत  का खुला खेल में शासन प्रशासन का नतमस्तक...*

*विभाग का संरक्षण में फल फूल रहा है रेत का अवैध कारोबार जिला गरियाबंद के खनिज विभाग के अधिकारियों पर रेत ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप एक बार फिर  के आया। प्रशासन मुकदर्शक ... प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद*

गरियाबंद

छत्तीसगढ़ सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था का यह आलम है कि खुद की सरकार पर उसके कार्यकर्ताओं की ही नहीं सुनी जा रही है। समाजिक कार्यकर्ता कुनाल शुक्ला जी के द्वारा जिला गरियाबंद, फिंगेश्वर वि.खं. के पोलकर्रा रेत खदान के संबंध में किया गया शिकायत पर आज पर्यन्त तक जिला प्रशासन के द्वारा कुछ भी सुनवाई नहीं हुआ। जबकि खनिज विभाग के रसूखदार खनिज अधिकारी रेत ठेकेदारों से साठगांठ पूर्व में भी चर्चा का विषय था । शासन की रहमोकरम पर अवैध खनन और नियम विरुद्ध रेत खनन ढड़ल्ले से संचालित हो है । शिकायतों पर प्रशासन की अनदेखी इस बात को दर्शाता है कि जिम्मेदार लोगों की सुनवाई नहीं हो रहा है तो आमजनों का भगवान ही मालिक है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads