*आरंग से सैकड़ों शिक्षकों के साथ एनपीएस कर्मचारी हुए शामिल* *रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा ज्ञापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आरंग से सैकड़ों शिक्षकों के साथ एनपीएस कर्मचारी हुए शामिल* *रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा ज्ञापन*

 *पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारो एनपीएस कर्मचारियो ने किया प्रदर्शन*



*आरंग से सैकड़ों शिक्षकों के साथ एनपीएस कर्मचारी हुए शामिल*


*रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा ज्ञापन*

*राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर में एन पी एस कर्मचारियों ने दिया महाधरना*

*जनघोषणा पत्र का वादा याद दिलाने जमकर हुई नारेबाजी - किया जंगी प्रदर्शन*


आरंग

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर में बुढा तालाब रायपुर में जिला रायपुर सहित राज्य के हजारो एन पी एस कर्मचारियों ने विशाल धरना देकर नारेबाजी के साथ रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।



   राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा आरंग के ब्लॉक  संयोजक हरीश दीवान ने बताया है कि धरना व रैली में विशेष रुप से श्री बी पी सिंह रावत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा,श्री सम्पत स्वामी जी राष्ट्रीय सलाहकार,श्री गुल जुबेर डेंग प्रदेश अध्यक्ष जम्मू कश्मीर,तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री शोभनाथ यादव जी , बसंत चतुर्वेदी,सुधीर प्रधान ने धरना को सम्बोधित करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली का मांग किया।


राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान एवम जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ने बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में एनपीएस के स्थान पर 2004 के पूर्व लागू पुरानी पेंशन पर कार्यवाही करने का वादा किया है, किन्तु अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है, लगातार माँग के बाद कार्यवाही नही किये जाने के कारण 13 मार्च को रायपुर में रैली में हजारो कर्मचारियो ने निकालकर विशाल धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया।, धरना व रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह जी रावत द्वारा संबोधित करते हुए शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग सरकार से की, तथा मांग पूरा नही होने पर देश भर के एनपीएस कर्मचारी रायपुर व दिल्ली में परिणाम मूलक आंदोलन करेंगे।



प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि "जब एक देश एक विधान तो पुरानी पेंशन क्यों असमान" है, उन्होंने कहा है कि 13 मार्च को प्रदेश के सभी विभाग के एन पी एस कर्मचारी रैली में शामिल हुए है। सेवानिवृत हुए एन पी एस कर्मचारी को मिलने वाले आंशिक पेंशन से दो वक्त का भोजन तो दूर, दवाई के लिए तरसना पड़ रहा है। 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 5 सौ रुपये पेंशन देना, राहत तो नही बल्कि तकलीफ को बढ़ाना ही है, एनपीएस पेंशन के नाम पर केवल छल है।


छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला,भानुप्रताप डहरिया ,योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू,अंजुम शेख, टिकेश्वरी साहू, सीएल साहू,  हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा,बुद्धेश्वर बघेल,जितेन्द्र मिश्रा, इन्द्रजीत वर्मा युवराम साहू,अनिल वर्मा,बृजलाल वर्मा, सुनील चंद्राकर,कमलेश धुर्व,संतोष चंद्राकर, राजकुमार नारंग, जोहन पटेल, हेमू साहू,ज्ञान चंद साहू,योगेंद्र चंद्राकर,  हीरालाल पटेल ,शेखर गजभिए,कृष्ण कुमार जांगड़े, मदन वर्मा,कॄपा माहेश्वरी,विभा सिंह परिहार,कल्याणी वर्मा,विभूति मिश्रा ,राखी शर्मा,अनिता सिंह राधेश्याम बंजारे,   टेक राम कंवर, शीला ठाकुर,छत्रधर दीवान, टीका राम साहू,नरोत्तम ध्रुव,,योगेश वर्मा,विजय ध्रुव,उदेराम वर्मा राकेश सोनीसहित लिपिक, पंचायत सचिव, कृषि, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, पुलिस, सुरक्षा, राजस्व, सीएसईबी कर्मी, केंद्रीय कर्मी के साथ एनपीएस कर्मचारी 13 मार्च को अपने पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली व धरना में शामिल हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads