चौथी किस्त देकर कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया न्याय,सरकार की उपलब्धि जनता तक पहुचाएंगे- तारिणी नीलम चन्द्राकर
चौथी किस्त देकर कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया न्याय,सरकार की उपलब्धि जनता तक पहुचाएंगे- तारिणी नीलम चन्द्राकर
अभिमन्यु नेताम/कुरुद
जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति व महिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तारिणी नीलम चन्द्राकर ने मंगलवार को न्याय योजना की चौथी किस्त को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए जानकारी दिया.जिसमें जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डाली गई तमाम अड़चनों बाधाए खड़ी की गई.समस्याओं का बखूबी सामना करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों को राजीव न्याय योजना की चौथी किस्त दे दी है.कांग्रेस सरकार ने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पूरी राशि सफलता पूर्वक दे दी है। बजट में नए वित्तीय वर्ष के लिए भी इस योजना के मद में 5700 करोड़ रुपए की व्यवस्था करके स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार के दबाव के बावजूद यह योजना आगे भी जारी रहेगी।
चौथी क़िस्त के भुगतान के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है. भाजपा के लोग कांग्रेस से हिसाब पूछ रही है. हम पूछते है भाजपा ने सरकार में रहते हुए किसानों के लिए क्या किया. धान खरीदी में व्यवधान डालने की कोशिश की. भाजपा और केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों और धान के इतने विरोधी हो गए हैं कि राज्य सरकार को कुछ करने ही नहीं दे रहे हैं। केंद्र सरकार न तो धान से बना चावल ले रही है और न ही इस धान से एथेनाल बनाने की अनुमति दे रही है। उन्होंने कहा, रमन सिंह जैसे नेताओं के प्रदेश विरोधी अभियान का दुष्परिणाम है कि राज्य सरकार को 1865 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया धान खुले बाजार में 1400 रुपया प्रति क्विंटल की दर से नीलाम करना पड़ रहा
कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कहा, केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल जब राजीव गांधी किसान न्याय योजना को धान का बोनस बताते रोक लगाने को कहते हैं, तो भाजपा के नेता चुप क्यों रह जाते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विधायक अजय चन्द्राकर और भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक खामोश क्यों रह जाते हैं। तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कहा, सच तो यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार और छत्तीसगढ़ भाजपा में रमन सिंह और अजय चन्द्राकर, धरमलाल कौशिक जैसे नेता किसानों के विरोध में हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में योजना की मांग करने और केंद्र सरकार में विरोध करने का भाजपा नेताओं का यह खेल प्रदेश की जनता समझने लगी है। केंद्र सरकार किसानों की स्थिति बद से बदतर करना चाहती है. प्रदेश सरकार ने सही समय में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी क़िस्त किसानों को दी.न्याय योजना के दूसरे चरण में धान, गन्ना, मक्का के अलावा दलहन, तिलहन, कोदो और कुटकी उत्पादक किसानों को शामिल किया जाएगा. भाजपा की दोहरी भूमिका अब किसान समझ चुके हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा किसानों के साथ होने का दिखावा बंद करे।

