आज का चिंतन(सुविचार) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का चिंतन(सुविचार)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..23-03-2021*..🎋


✍🏻सौभाग्य से जो प्राप्त होता है उसे सात पीढ़ी भोगती है और जो छीन कर हासिल किया जाता है उसे सात पीढ़ी भुगतती है।

💐 *Brahma Kumaris* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻खूबी और खामी दोनों होती हैं हर इंसान में, बस फर्क इतना सा है कि। जो तराशता है उसे खूबी नजर आती है, और जो तलाशता है उसे खामी नजर आती है।

🌹 *σм ѕнαитι.*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻


🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
  ओम शांति
अच्छी बाते जो एक अच्छे इंसान के लिए जरुरी है

रबर पेन्सिल
अगर आप एक पेन्सिल बनकर किसी का सुख लिख नहीं सकते तो काम से काम एक रबर बनकर किसी के दुःख मिटा दो 

ज्ञान
बच्चों को आमिर बनने की शिक्षा मत दो बल्कि अच्छे संस्कार दो जिससे वो बड़ा होकर हमेशा वस्तुवों की इज्जत करे न की वास्तुकी कीमत को तवज्जो दे 

बड़ा आदमी
बड़ा आदमी बनना आसान है लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत मुस्किल है इसलिए हमेशा अच्छा आदमी बनने की कोसिस करो 

बुजुर्गो
बुजुर्गो की संगती करो क्युकी बुजुर्गो का चेहरा बहुत कुछ कहता है उनके चहरे की झुर्रिया, लड़खड़ाती चाल, हिलती हुई गर्दन यह साफ़ कहती है की जो करना है वो आज हिकरलो कल कुछ नहीं कर पावोगे
ॐ शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿

अनमोल वचन:

बीते हुए कल का अफसोस और आने वाली कल की चिंता,यह दोनों ऐसे चोर हैं  जो आज की खूबसूरती को भी चुरा लेते हैं । इसलिए ना बीती बातों का चिंतन करो और ना ही आने आने वाले कल की चिंता करो,बस वर्तमान का आनंद लीजिए ......

🙏ओम् शांति🙏

🎈आपका दिन शुभ हो🎈

🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿

♦️♦️♦️रात्रि कहांनी ♦️♦️♦️


*🔹आज की कहानी*


*🕉👉🏿ईश्वर का अस्तित्व 🏵️

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

 एक गाँव में ऐलान होता है , गाँव में बाढ आने वाली है  सभी गाँव खाली कर उँची जगह चले जाए , सभी गाँव वाले गाँव खाली कर उँची जगह चले जाते हैं ...


सिर्फ एक गाँव वाला जो ईश्वर का भक्त था , वह नहीं गया और कहा कि मुझे मेरे प्रभु पर बहुत विश्वास है....

गाँव के सरपंच ने, मुखिया ने आकर बहुत समझाया पर वह नहीं माना...


बाढ़ का पानी बढ़ता गया वह घर के छत पर चढ़ गया, कुछ नाव में बचाव कर्मी उनको बचाने आये तो उनके साथ भी जाने से इनकार कर दिया और कहा कि मुझे भगवान पर पूरा विस्वास है भगवान मुझे बचा लेंगे।

          बाढ़ का पानी और बढ़ा और पानी छत को छूने लगा तब हेलीकाप्टर से उनको बचाने आये पर वह उनके साथ भी जाने से इनकार कर दिया और बोला मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है भगवान मुझे बचा लेंगे।

          

        बाढ का पानी और बढ़ा और वह भक्त बह गया और मर गया...


जब वह भक्त मर कर ईश्वर के पास पहुंचा तो उसने ईश्वर से गुस्से से कहा, मैं तो आपका भक्त था आप पर मुझे पूरा भरोसा था तो आपने मुझे क्यों नहीं बचाया..


प्रभु जी मुस्करा कर बोले ...

आया तो था तुझे बचाने ...


कभी सरपंच, मुखिया के रूप में...


कभी नाव में बचाव कर्मी के रूप में ....

कभी हेलीकाप्टर में आपको बचाने.... 


पर तुम मानने को तैयार ना थे...


तो मित्रों..! 

सरकार ने... 

प्रशासन ने...

डॉक्टरों ने....

आप सभी को सलाह दे रहे है इस विपदा से निकलने के लिए, यह भी एक प्रकार से ईश्वर का ही रूप है।


इनकी सलाह को ईश्वर की सलाह मानकर इनकी बातों पर अमल करें.!

यह सब हमारी भलाई के लिए है....

जान है तो जहान है....!!



*सदैव प्रसन्न रहिये!!*

*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*

🙏🙏🙏🌳🌳🙏🙏🙏

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads