आज का चिंतन(सुविचार) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का चिंतन(सुविचार)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..19-03-2021*..🎋


✍🏻सिर्फ दरवाज़ों पर शुभ-लाभ लिखने से कुछ नहीं होगा। शुभ विचार रखिए, अपने लिये भी और दूसरों के लिये भी, लाभ ही लाभ होगा।

💐 *Brahma Kumaris* 💐

🌷 *ॐ शान्ति*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते, संबंधों की खुशहाली के लिए झुकना होता है, सहना होता है, दूसरों को जीतना होता है और स्वयं हारना होता है। सच्चे सम्बन्ध ही वास्तविक पूँजी है।

🌹 *σм ѕнαитι.*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻


🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
        ओम शांति
*यदि आप में कुछ गुण -दोष सामने आते ही रहते हैं ।*
*जो अच्छे लोग होंगे वे आपके गुणों को देखकर प्रसन्न होंगे ।* 
*जो दुष्ट प्रवृत्ति के होंगे,  वे आपके गुणों को देखकर जलेंगे, दुखी होंगे ।*  *उसका आप कुछ नहीं कर सकते। वे लोग आप के कारण दुखी नहीं हैं , वे अपनी मूर्खता और दुष्ट स्वभाव के कारण दुखी हैं ।*
*तो यह उनकी अपनी बुरी आदत है , जो उनको दुख देती है । इसकी आप चिंता ना करें। प्रसन्न रहें , मस्त रहें ।* 
*हां , आप इतना ध्यान अवश्य रखें , कि किसी की खिल्ली या मजाक ना उड़ाएं । अपना काम सभ्यता पूर्वक करते रहें। आपमें गुण स्थापित करने के लिए, ईश्वर का धन्यवाद करें । ईश्वर की आज्ञा का पालन करें और सदा आनंदित रहें ।*
*☂️ओम शांति*☂️
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
    ओम शांति
*जो समझाए भी और समझे भी,*

*वो ही जीवन में सबसे करीब होता है।*           
 *माना कि वक्त बहुत कठिन है, दौर बहुत मुश्किल है, पर हिम्मत और सावधानी से लड़ा जा सकता है।*

*सच है की जिंदगी थोड़ी थम सी गई है, पर हम चाह कर भी इस धीमी गति से नहीं चल सकते।*

*घर में रहकर हम लंबे समय तक नहीं रह सकते इसलिए बहुत जरूरत होने पर ही सावधानी बरतते हुए हमें घर से बाहर निकलना है, अपनी जिंदगी को फिर से गति देनी है।*

*डरे नहीं, बस सावधान रहें।*

 *याद रखें बहादुरी और मूर्खता में बहुत मामूली सा फर्क होता है, लेकिन वही फर्क एक इंसान को जिता देता है और दूसरे को हरा देता है।*
     ॐ शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

🙏 *ॐ शांति* 🙏


क्रोध आपका ऐसा *हुनर* है... जिसमें फंसते भी आप हैं, उलझते भी आप हैं, पछताते भी आप हैं और *पिछड़ते* भी आप ही हैं।


🌸 सुप्रभात... 


💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


👏🌹😊अनमोल मोती-

जीवन की ज्यादातर मानसिक समस्या या उलझन खुद को अमर समझ लेने के कारण ही होती है, अतः जैसे ही शारीरिक मृत्यु एक दिन निश्चित है, कि समझ सदा के लिए हमारे अंदर आ जाती है, तभी से हमारा जीवन सहज व सरल होना शुरू हो जाता है, अर्थात व्यर्थ की उलझनों से हम तत्काल ही मुक्त होना शुरू हो जाते हैं


*ओम शांति, सुप्रभात*

👍💖😊

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads