*सतनामी समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थगित*
*सतनामी समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थगित*
सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 27 मार्च 2021 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संदर्भ में गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में समिति के संरक्षक श्री बी.आर. बंजारे,प्रदेशाध्यक्ष श्री जयबहादुर बंजारे, उपाध्यक्ष श्री बबलू त्रिवेंद्र, महिला उपाध्यक्ष सुश्री अंजलि बरमाल,सचिव श्री डी.डी. भारती,सह-सचिव श्री टिकेन्द्र बघेल ,कार्यालय प्रभारी श्री कृष्णा कोशले सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक के निर्णयानुसार इस वर्ष कोविड -19 के भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया जाता है।
समिति में पंजीयन हुये जोड़े व तय हुए जोड़ो जो सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले थे जिनका पंजीयन नही हो पाया है आप सभी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम की स्थगन की सूचना के साथ सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति आप सब से अपील करती है की अपना वैवाहिक कार्यक्रम अपनी सुविधानुसार अपनी स्वयं की जिम्मेदारी में स्थानीय स्तर पर कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये करें जिससे अपने व अपने स्नेही जनों की सुरक्षा हो सके।
यह जानकारी समिति के प्रदेश सह-सचिव श्री टिकेन्द्र बघेल ने दी।

