स्वयंसेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वयंसेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया

स्वयंसेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया



गोबरा नवापारा नगर

 गोबरा नवापारा शीतला पारा के स्वर्गीय  सुरजौतिन साहू बैगीन दाई  के दशगात्र कार्यक्रम हेतु स्वयंसेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति गोबरा नवापारा के द्वारा 1100 रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया जिससे उनके परिवार वालों को काम आ जाए कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य लोगों की उपस्थिति रही ज्ञात हो कि यह संस्था लोगों के सहयोग और जन जागरूकता हेतु कृत संकल्पित है जैसे कि पूर्व में कोरोना से बचने के लिए मास्क का वितरण किया गया था साहू समाज के वार्षिक कार्यक्रम राजिमजयंती के अवसर पर पानी पिलाया गया था इसी प्रकार राजिम माघी पुन्नी मेला के समय में स्वल्पाहार एवं पुस्तक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस प्रकार से यह संस्था जनहित के लिए हमेशा आगे रहती है समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की मुख्य रूप से महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads