बाल विवाह रोकथाम की जानकारी,बाल विवाह रोकथाम टीम की समझाईस पर सहमति - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बाल विवाह रोकथाम की जानकारी,बाल विवाह रोकथाम टीम की समझाईस पर सहमति

बाल विवाह रोकथाम की जानकारी,बाल विवाह रोकथाम टीम की समझाईस पर सहमति 



गरियाबंद ,

दिनांक 19/03/2021 बाल विवाह रोकथाम की जानकारी // रीमती जगरानी एक्का , जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण अधिकारी- श्री अनिल द्विवेदी के निगरानी में जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद से श्री शरदचंद निषाद एलसीपीओ एवं थाना – देवभोग के आरक्षक सहित संयुक्त टीम के द्वारा बाल विवाह स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया । दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम व ग्राम पंचायत – मुचबहाल , थाना - देवभोग , जिला - गरियाबंद ( छ.ग. ) में दिनांक 26/03/2021 को बालिका का विवाह होना तय हो गया था । प्राप्त शादी कार्ड अनुसार दोपहर 02 बजे बारात स्वागत व रात्रि 07 बजे विवाह पाणीग्रहण एवं रात्रि 01 बजे वर कन्या शुभ विदाई होना था । तत्काल संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19/03/2021 बाल विवाह स्थल पर पहुंच कर बालिका की आयु संबंधी दस्तावेज का सत्यापन किया गया । आयु संबंधी दस्तावेज के आधार पर बालिका की आयु 16 वर्ष 11 माह होना पाया गया । विवाह के लिये बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार यालिका की आयु 18 वर्ष एवं लड़के की आयु 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिये । निर्धारित आयु से कम आयु में महिला / पुरुष का विवाह करने या करवाने की स्थिति में सम्मिलित व सहयोगी सभी लोग अपराध की श्रेणी में आते है । जिन्हें 02 वर्ष तक का कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है । जिला बाल संरक्षण इकाई टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए बालिका , उसके माता पिता व परिवार वालों एवं ग्रामीण जनों को समझाईस दी गई कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पश्चात् ही विवाह करें । सभी लोग बाल विवाह रोकथाम टीम की समझाईस पर सहमति दिये । फलस्वरूप बालिका एवं उसके माता - पिता को दिनांक 22/03/2021 को बाल कल्याण समिति , गरियाबंद में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु प्रस्तुत होने को कहा गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads