युवा दिवस के रूप में मना शहिद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु एवं क्रांतिकारी जनकवि अवतार सिंह ""पाश""* की शहादत का दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

युवा दिवस के रूप में मना शहिद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु एवं क्रांतिकारी जनकवि अवतार सिंह ""पाश""* की शहादत का दिवस

 युवा दिवस के रूप में मना शहिद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु एवं क्रांतिकारी जनकवि अवतार सिंह ""पाश""* की शहादत का दिवस



  सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप धरसीवां के स्वतंत्रता सेनानियों के गांव के रूप में प्रसिद्ध ग्राम बंगोली में  शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु  की शहादत का दिवस युवा दिवस के रुप में मनाकर किसानों व ग्रामीणो ने उन्हें याद किया

  कार्यक्रम की शुरुआत शहिदों के छायाचित्र पर पुष्प गुलाल चढ़ा एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर की गई ।सभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ किसान महासभा के संयोजक नरोत्तम शर्मा ने कहा कि आज शहिद भगतसिंह के शहादत दिवस को हम युवा-किसान एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं । तमाम संवैधानिक एवं सरकारी उपेक्षाओं के बावजूद शहिद भगतसिंह भारत के युवा वर्ग सहित जन-जन के ह्रदय में रच-बस गये हैं। उनका प्रसिद्ध नारा इंकलाब जिंदाबाद और साम्राज्यवाद का नाश हो पूरे मजदूर-किसान. छात्र-नौजवान, पिड़ित महिला आंदोलन का मुख्य नारा बन गया है । हम कह रहे हैं "युवा-किसान सुनो आवाज-खत्म करो कंपनी राज"केंद्र की मोदी सरकार किसान-मजदूरों के आजादी पर तीन कृषि कानून और चार श्रम कोड लाकर हमला बोल दिया है।पूरे देश में कार्पोरेट कंपनियों को प्रकृतिक संसाधनों सहित तमाम फायदे में चल रही सरकारी कल-कारखानों, रेल, हवाई अड्डा सबका निजीकरण किया जा रहा है । किसानों के खेत-खेती सबकुछ अडानी-अंबानी को सौंपने की कोशिश की जा रही है ।हम सभी जानते हैं भगतसिंह असेंबली में श्रमिकों के खिलाफ बनाने कानून के खिलाफ बम फेंके थे और आज मजदूर-किसानोँ को गुलाम बनाने काला कानून और श्रम कोड लागू किया जा रहा है । इसका विरोध करके ही शहिदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है ।सभा को इंकलाबी नौजवान सभा के संजय अनुरागी तथा छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य केशव साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी भगतसिंह जी जिंदा है उनके विचारों पर चलने की जरूरत है ,भगतसिंह के शहादत दिवस पर आज केवल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा आजादी के सपूत भगत सिंह को नमन किया वहीं एप्सो संगठन जिला इकाई रायपुर के द्वारा अंबेडकर चौंक से भगतसिंह चौंक तक पैदल मार्च किया बाकी छत्तीसगढ़ राज्य के न किसी विधायक न सांसद के द्वारा आजादी के सपूतों को याद करना भी मुनासिब नहीं समझा । अंग्रेजों के गुलामी करने वाले भाजपा के लोग अंग्रेजों के ही तर्ज पर चल कर देश में साम्प्रदायिक नफरत पैदा कर कार्पोरेट की सेवा कर देश में साम्राज्यवादी हुकूमत चला कर देश को अंग्रेजों की तरह गुलाम बनाने में मसगूल हैं।इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य डॉ.धनेश निषाद ,ग्राम बंगोली के सरपंच झूकु बांधे सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गोविंद राम वर्मा, धनेश वर्मा,मनोहर यादव,रामावतार सेन, बहोरिक पटेल,नूतन साहू,महिला संगठन ऐपवा की वंदना बैरागी, शकुंतला साहू, प्रेमीन चंदन, प्रतिभा बैरागी, कमला वर्मा,छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के संगठन मंत्री प्रियंकर सेन,रोशन चेलक आदि विशेष रूप से मौजूद थे । उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के सचिव धर्मेंद्र बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads