आज का सुविचार
आज का चिंतन(सुविचार)
शुक्रवार, 12 मार्च 2021
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..12-03-2021*..🎋
✍🏻अपने हिस्से की खुशियां बेच कर भी जो मुस्कराया है यकीन मानिए उसे कभी कोई दुख नहीं हरा पाया है।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻दुनिया में कोई भी चीज़ कितनी भी कीमती क्यों न हो, परन्तु भगवान ने हमें जो नींद, शांति एवं आनन्द नि:शुल्क दिया है, उससे अधिक कीमती हमारे जीवन में और कुछ भी नहीं।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️
ओम शांति
किसी को भी बुरा समझे नहीं, बुरा चाहे नहीं और बुरा करे नहीं। किसी को बुरा समझने से वह भी बुरा बन जाएगा और हमारे में भी बुराई आ जाएगी। किसी को बुरा समझना अपने में बुराई को निमंत्रण देना है।
स्वरूप में बुराई नहीं है। बुराई आगन्तुक है। बुराई स्थाई नहीं है, असत है, बंधन कृत्रिम है, मुक्ति स्वत: सिद्ध है। मनुष्य केवल (सर्वथा) भला तो हो सकता है पर केवल बुरा कोई हो सकता ही नहीं।
बुराई देखने से बुराई के साथ संबंध जुड़ता है। किसी को भी बुरा नहीं माने तो संसार की सेवा हो जाएगी। कर सकेंगे।
ॐ शांति
🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️🧚♀️
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*12 मार्च:-*_ कपड़ो को महकाने के लिए जैसे इत्तर (सेन्ट-परफ्यूम) लगाई जाती है उसी समान जीवन को भी गुणो की खुशबु से महकाने की जरुरत है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
*जीवन मे दुःख🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ में सुख🏃🏻♂️😊🏃🏻♀️खोज लेना*
*हानि में लाभ खोज लेना*
*प्रतिकूलताओं में भी अवसर खोज लेना*
*इसे सकारात्मक🙇🏻♀️🙇🏻♂️ दृष्टिकोण कहा जाता है*
*जीवन का ऐसा कोई दुःख नहीं*
*जिन्दगी की ऐसी कोई बाधा नहीं*
*जिससे कुछ प्रेरणा ना ली जा सके*
*रास्ते में पड़े हुए पत्थर को बाधा भी*
*मान सकते हैं और चाहें तो उस पत्थरको*
*सीढ़ी बनाकर ऊपर भी चढ़ सकते है*
*जीवन का आनन्द वही लोग उठा पाते हैं*
*जिनका सोचने🙇🏻♀️🙇🏻♂️ का ढंग सकारात्मक होता है*
*ख़ुशी😊 इस बात पर निर्भर नहीं❌करती कि*
*आपके पास कितनी सम्पत्ति है*
*अपितु इस बात पर निर्भर करती है कि*
*आपके पास कितनी समझ है*. . Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️morning.😊
*जीवन मे दुःख🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ में सुख🏃🏻♂️😊🏃🏻♀️खोज लेना*
*हानि में लाभ खोज लेना*
*प्रतिकूलताओं में भी अवसर खोज लेना*
*इसे सकारात्मक🙇🏻♀️🙇🏻♂️ दृष्टिकोण कहा जाता है*
*जीवन का ऐसा कोई दुःख नहीं*
*जिन्दगी की ऐसी कोई बाधा नहीं*
*जिससे कुछ प्रेरणा ना ली जा सके*
*रास्ते में पड़े हुए पत्थर को बाधा भी*
*मान सकते हैं और चाहें तो उस पत्थरको*
*सीढ़ी बनाकर ऊपर भी चढ़ सकते है*
*जीवन का आनन्द वही लोग उठा पाते हैं*
*जिनका सोचने🙇🏻♀️🙇🏻♂️ का ढंग सकारात्मक होता है*
*ख़ुशी😊 इस बात पर निर्भर नहीं❌करती कि*
*आपके पास कितनी सम्पत्ति है*
*अपितु इस बात पर निर्भर करती है कि*
*आपके पास कितनी समझ है*. . Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️morning.😊
Previous article
Next article






