कला
मुख्य मंच पर 11 मार्च को शाम 4 बजे सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी की प्रस्तुति होगी । उसके पश्चात शाम 6 बजे राज्य के लोकप्रिय कलाकार मोना सेन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और अंत में स्थानीय गरियाबंद जिले के बारूका निवासी और अनेक फिल्मों में अपनी प्रस्तुति दे चुके जाने माने कलाकार भूपेंद्र साहू अपनी प्रस्तुति देंगे ।ज्ञात है कि 15 दिवस तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन कल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे ।
*त्रिवेणी संगम के तट पर तीन प्रसिद्ध कलाकारों का होगा संगम* *समापन समारोह में बंधेगा समां*
बुधवार, 10 मार्च 2021
Edit
*त्रिवेणी संगम के तट पर तीन प्रसिद्ध कलाकारों का होगा संगम*
*समापन समारोह में बंधेगा समां*
राजिम(गरियाबंद)
महाशिवरात्रि के अवसर पर कल त्रिवेणी संगम के पावन तट पर राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में तीन ख्याति नाम कलाकारों का संगम होगा । कलाकार अपनी प्रस्तुति से समापन समारोह को यादगार बनाएंगे ।
मुख्य मंच पर 11 मार्च को शाम 4 बजे सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी की प्रस्तुति होगी । उसके पश्चात शाम 6 बजे राज्य के लोकप्रिय कलाकार मोना सेन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और अंत में स्थानीय गरियाबंद जिले के बारूका निवासी और अनेक फिल्मों में अपनी प्रस्तुति दे चुके जाने माने कलाकार भूपेंद्र साहू अपनी प्रस्तुति देंगे ।ज्ञात है कि 15 दिवस तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन कल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे ।
Previous article
Next article




