*💥बारुका के फार्म हाउस से केबल वायर की चोरी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*💥बारुका के फार्म हाउस से केबल वायर की चोरी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार*

*धमतरी जिले से आकर गरियाबंद जिले में दिया चोरी के वारदात को अंजाम*



*💥02 घंटे के भीतर आरोपी चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे*


*💥बारुका के फार्म हाउस से केबल वायर की चोरी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार*



*💥 रिपोर्ट दर्ज होने के 02 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार*


*💥 सिटी कोतवाली गरियाबंद में दर्ज है मामला*


*💥केबल वायर को बारुका पुल किनारे से किया बरामद*


गरियाबंद

                   मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारुका स्थित साहू फार्म हाउस का है जहां के प्रार्थी गजेन्द्र साहू पिता रामनाथ उम्र 35 साल निवासी कुंडेल थाना मगरलोड के द्वारा फार्म हाउस में रखे केबल वायर को दिनाँक 21.05.2021 के रात्रि करीबन 01 बजे कोई अज्ञात चोर द्वारा फार्म हाउस में रखे करीबन 50 मीटर केबल वायर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 150/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम किया गया।


            घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान संदेह के आधार पर ग्राम  मोहेरा थाना मगरलोड के गणेश कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चुराए हुए 50 मीटर केबल वायर को बारुका पुल के नीचे रेत में छुपा कर रखना बताया जिस पर गवाहों को साथ लेकर मौका पहुँच कर चुराए हुए 50 मीटर केबल वायर को बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

             उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, प्र०आर० कुबेर बंजारे, डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, सोमनाथ दिवान, भूषण नागेश, रविशंकर सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।


*गिरफ्तार आरोपी:-*


*गणेश कश्यप पिता देहाली राम कश्यप उम्र 22 साल थाना मगरलोड व जिला धमतरी*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads