अभनपुर क्षेत्र में दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50000 अग्रेसिया राशि प्रदान की गई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर क्षेत्र में दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50000 अग्रेसिया राशि प्रदान की गई

 अभनपुर क्षेत्र में दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50000 अग्रेसिया राशि प्रदान की गई






अभनपुर

अभनपुर बीईओ मो.इकबाल जी के मार्गदर्शन में बीईओ कार्यालय अभनपुर डीडीओ के अंतर्गत दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50000 अग्रेसिया राशि प्रदान की गई।

स्व. श्री प्रह्लाद बंजारे 

प्राथमिक शाला पचेड़ा

स्व. श्री जीवन लाल सिन्हा

प्राथमिक शाला आ पा परसदा

स्व. श्रीमती गायत्री साहू

प्राथमिक शाला बिरोदा

स्व. श्री उमाशंकर सिन्हा

प्राथमिक शाला केन्द्री

के उत्तराधिकारीयों ने राशि प्राप्त की।

उक्त अवसर पर कार्यालय लेखापाल  जितेंद्र विश्वकर्मा ने राशि प्रदान की गई ।इस अवसर पर बुद्धेश्वर बघेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अभनपुर उपस्थित थे।

स्व.गोपीराम जांगड़े के उत्तराधिकारी आश्रित परिवार अन्यत्र होने की वजह से उपस्थित नही हो पाए उनकी राशि कल उन्हें उपस्थित होने पर प्रदान कर दी जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads