क्षेत्रीय खबरें
नर्सिंग डे पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को किया सम्मानित
बुधवार, 12 मई 2021
Edit
नर्सिंग डे पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को किया सम्मानित
जयलाल प्रजापति/नगरी
नर्सिंग डे पर आज ग्राम पंचायत बेलरगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स ,एवं डाक्टर डा.एस.के.नाग,सवित्री ठाकुर, अबिंका साहू, दीपती साहू, दिनेशवरी नाग,नदंनी यादव, सुनिता कोसरे,अर्चना तिर्की,डी.के.साहू, डी.के.कश्यप, नारायण ध्रुव, होमन देव को श्री फल वं शाल से सम्मानित किया गया।जिसके सम्मान में बेलरगांव सरपंच उमेंद दीवान, जनपद उपाध्यक्ष हुमिंत लिमजा, ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष कैलाशनाथ प्रजापति, उपसरपंच पोखराज कश्यप,सचिव भोलाराम साहू, ग्राम समिति अध्यक्ष शशिभूषण भारती,पूर्व वार्ड पंच सुरेश देवागंन, खिरभानसिंह पवार, मनोहर मानिकपुरी,उमेंश देवागंन, मौर्यधवज सेन, भुवनदास मानिकपुरी ,कुशल साहू सहित सभी वालिटीयर शामिंल हुए।
Previous article
Next article