आरंग --राय देवता में साक्षात नाग देवता का हो रहा है दर्शन,कोई नुकसान नहीं पहुंचाता नाग देवता
आरंग --राय देवता में साक्षात नाग देवता का हो रहा है दर्शन,कोई नुकसान नहीं पहुंचाता नाग देवता
आरंग
शिवालयों की नगरी आरंग इन दिनों शिवमय है। वहीं नगर के राय देवता के नाम से सुविख्यात महादेव में साक्षात नाग देवता दर्शन दे रहे हैं।जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
उत्तर मुखी यह मंदिर वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आरंग के प्रवेशद्वार में स्थित हैं।खासबात यह है कि यहां वर्ष भर सांप बिच्छुओं का आना-जाना लगा रहता है। वहीं श्रावण लगते हैं यहां एक नागराज मंदिर परिसर में डेरा जमाया हुआ है।लोग आते जाते इस नाग का दर्शन कर रहे हैं।कभी नाग बाहर निकलता है तो कभी मंदिर परिसर के बिल नुमा स्थान में रहता है।अभी तक यह नाग किसी भी श्रद्धालुओं किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए है।श्रद्धालुओं यहां दूध लाकर पूजा नागराज का पूजा अर्चना कर रहे हैं।साक्षात् नाग नागिनो के वास के कारण इस शिवलिंग पर लोगों की गहरी आस्था है।कभी यह नाग शिवलिंग के आस-पास तो कभी इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे है।