रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के शराब भट्ठी कर्मचारियों की खुलेआम दबंगई सुपरवाइज़र और कर्मचारियों द्वारा गांवो में पहुचकर कर रहे खुलेआम शराब की बिक्री और समाचार कवरेज करने गए पत्रकार के हाथ से झपट लिया मोबाइल और किये बदसलूकी ,नही रहा भय कानून का
गोबरा नवापारा के शराब भट्ठी कर्मचारियों की खुलेआम दबंगई
सुपरवाइज़र और कर्मचारियों द्वारा गांवो में पहुचकर कर रहे खुलेआम शराब की बिक्री और समाचार कवरेज करने गए पत्रकार के हाथ से झपट लिया मोबाइल और किये बदसलूकी ,
नही रहा भय कानून का
देखे वीडियो
गोबरा नवापारा
एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा शराब बिक्री को ऑनलाइन के तहत ही चालू किया गया है। वही क्षेत्र में कुछ ऊँचे लोगो की बल्ले बल्ले है।
देखे वीडियो
आखिर किस तरह से दबंगई करते गोबरा नवापारा नगर के शराब भट्ठी के सुपरवाइज़र और कर्मचारी ---
पत्रकार से मोबाइल झपट लिया जाता है..
आपको बता दे कि अभनपुर के गोबरा नवापारा में छांटा सड़क मार्ग पर शासकीय शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन के नाम पर गांवो में जाकर सड़को में भीड लगाकर शराब बेचने की व्यवस्था देखा गया है। साथ ही जब इसकी जानकारी अधिकारियों को देने पर ऑनलाइन बिक्री के नाम पर बेचने की बात करता देखा गया है।
*ग्रा्म परसदा से रायपुर जाने वाले चौक पर खुलेआम शराब की बिक्री*
राज्य सरकार के नियम अनुसार शासकीय शराब दुकान द्वारा ऑनलाइन शराब बिक्री के तहत घर पहुच सेवा के लिये पूरा रकम लोगो से वसूल लिया जाता है ,पर गोबरा नवापारा के शासकीय शराब भट्ठी के सुपरवाइज़र व कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन के नाम पर परसदा मोड़ पर खुलेआम शराब बेचे जा रहे है साथ ही पिलाने के लिये भी पेय पदार्थ रखा रहता है।
घटना एक पत्रकार से हुआ जो इसकी शिकायत नवापारा थाना में और कुछ उच्च और अच्छे पुलिस वाले को फोन पर जानकारी देने पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा शराब बेचने व ऑनलाइन के नाम पर पहुचाने की बात कर सुना अनसुना कर देते है।
शासकीय शराब जो ऑनलाइन के तहत ही बेचे जा सकते है।पर गोबरा नवापारा के शासकीय शराब को परसदा मोड़ पर लोगो से रुपये लेकर बेचा जा रहा था इसकी समाचार कवरेज किये जा रहे पत्रकार पर भट्ठी के कर्मचारी ईश्वर बंजारे फिंगेश्वर निवासी द्वारा पत्रकार से बदसलूकी करते मोबाइल झपट लिया और मोबाइल से छेड़खानी करने लगा।
और जब इसकी शिकायत गोबरा नवापारा थाना में पदस्थ टीआई कृष्णा चंद सिदार व सब स्पेक्टर श्रवण मिश्रा को घटना स्थल से फोन पर बताया गया पर पुलिस वालों द्वारा कोई सहयोग नही मिला और पीड़ित पत्रकार द्वारा थाना पहुचकर थाना पहुचे राखी सीएसपी त्रिपाठी को भी अवगत कराया और खुलेआम शराब भट्ठी के लोगो द्वारा गांवो में जाकर शराब बेचे जाने की शिकायत किया और आपबीती बताया तो कहा की वह तो ऑनलाइन बिक्री के नाम पहुचे रहे होंगे। नही मिला इस अधिकारी से भी सहयोग ।इस तरह क्षेत्र में पत्रकार नही रहे सुरक्षित ।
इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी मुख्यालय में कर दी गई है अब देखना है कि ऐसे संरक्षण और पत्रकार से बदसलूकी करने वाले पर आखिर किस तरह की कार्यवाही होता है।
इस तरह क्षेत्र में नही रहा पुलिस का खौप,और शराब के ऑनलाइन के नाम पर खुलेआम सड़को में गांव में जाकर शासकीय शराब भट्ठी गोबरा नवापारा के सुपरवाइजर और कर्मचारियों द्वारा गांवो में जाकर खुलेआम शराब बेचा जा रहा है।