मूर्तिकार चित्रकार ग्रुप ने किया पूरे गांव को सैनिटाईज
मूर्तिकार चित्रकार ग्रुप ने किया पूरे गांव को सैनिटाईज
जयलाल प्रजापति/नगरी-सिहावा
ग्राम पंचायत सिरसीदा मे पूरे गांव मे आज मूर्तिकार चित्रकार ग्रुप ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाईज किया गया और कोरोना संक्रमण से बचाव करने की बातो को लोगो को बताया गया मूर्तिकार चित्रकार ग्रुप के सदस्यो रूपेश सेन भानु साहू सोहन प्रजापति गिरिजा शंकर नेताम शत्रुघ्न निषाद राम गुलाल चक्रधारी श्याम कार्तिक विजय नेताम अशोक नागवंशी मयंक नागवंशी ने पूरे गांव मे घूमकर सैनिटाईज किए इस दौरान मौके पर ग्राम पंचायत सिरसीदा की सरपंच कॉंग्रेस नेत्री श्रीमती दिशा पंकज ध्रुव कॉंग्रेस नेता पंकज माधव सिंह ध्रुव वरिष्ठ कॉग्रेस कार्यकर्ता ईश्वर जांगड़े मिलेस साहू योगेंद्र सिंह ध्रुव कुंभलाल सलाम तीरनाथ ध्रुव गौतम पटेल ग्राम पंचायत सिरसीदा के वार्ड पंच श्रीमती विमला साहू मीना तिवारी उषा जांगड़े लता ध्रुव भी उपस्थित रहे,।