*शराब की वजह से मासूम परिवार ने उठाई आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम , वादाखिलाफी करने वाली सरकार तत्काल इस्तीफा दें* - दुर्गा झा, आम आदमी पार्टी प्रदेश सहसंगठन मंत्री - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शराब की वजह से मासूम परिवार ने उठाई आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम , वादाखिलाफी करने वाली सरकार तत्काल इस्तीफा दें* - दुर्गा झा, आम आदमी पार्टी प्रदेश सहसंगठन मंत्री

*हाथों में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा करके आई कांग्रेस सरकार शराब बेचने में मग्न*- *कोमल हुपेंडी* , आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ।



*शराब की वजह से मासूम परिवार ने उठाई आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम , वादाखिलाफी करने वाली  सरकार  तत्काल इस्तीफा दें* - दुर्गा झा, आम आदमी पार्टी प्रदेश सहसंगठन मंत्री 


*आम आदमी पार्टी  रायपुर जिले में शराबबंदी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी और सरकार के नाम ज्ञापन भी देगी* - जिलाअध्यक्ष कमल नायक ।

रायपुर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा , 2018 में छग सरकार  जब उस समय विपक्ष में थे,  जगह- जगह कांग्रेस पार्टी गंगाजल की शपथ लेकर कहती थी,  छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर पूर्ण शराबबंदी करेंगे, लेकिन आज सरकार शराब माफियाओं के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा कर रही है । शराब की होम डिलीवरी कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ के सभी परिवारों को आर्थिक स्तर पर , स्वास्थ्य के स्तर पर और परिवारिक संबंधों के स्तर पर इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है ।  प्रदेश की जनता खासकर महिलाएं त्रस्त है और कांग्रेस की सरकार शराब माफियाओं के साथ मिलकर धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री पर अपना ध्यान लगा रही है ।


आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ने कहा महासमुंद की बेमचा गांव की घटना यह दिखाती है, परिवार का मुखिया जो शराबी था, आये दिन अपनी पत्नी और पांच बेटियों को पीटता था ।  उससे त्रस्त आ कर उसकी पत्नी और पांचों बेटी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लेती है । इस घटना ने पूरे प्रदेश  की आत्मा को झकझोर दिया है । 


प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ने  कहा-  भूपेश बघेल जी ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है , पूर्ण शराबबंदी का वादा किया, पर आज छत्तीसगढ़ के अंदर अवैध तरीके से धड़ल्ले से शराब बिक रहा है  ।सरकार शराब माफियाओं के साथ मिली है , इसलिए भूपेश बघेल जी को नैतिकता के आधार पर तुरंत सरकार से इस्तीफा देना चाहिए और छत्तीसगढ़ की जनता खासकर छत्तीसगढ़ की महतारी बहनों से माफी मांगना चाहिए कि उन्होंने माताओं बहनों की जिंदगी को उजड़ने दिया ।

कमल नायक ने कहा-  आम आदमी पार्टी  रायपुर में शराबबंदी के मुद्दे पर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और सरकार के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी देगी ।


*एकान्त अग्रवाल*

जिला सचिव एवम मिडिया प्रभारी

Aap raipur

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads