*क्षमता से अधिक लोगों को भरने से हो रहे सड़क हादसे,नतीजा कोपरा सड़क हादसा ?* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*क्षमता से अधिक लोगों को भरने से हो रहे सड़क हादसे,नतीजा कोपरा सड़क हादसा ?*

 *निजी वाहन को बिना टैक्सी परमिट के किराए मे चला रहे वाहन मालिक,क्यों नहीं होती कार्यवाही ? प्रीतम सिन्हा*




*क्षमता से अधिक लोगों को भरने से हो रहे सड़क हादसे,नतीजा कोपरा सड़क हादसा ?*

गरियाबंद

    इन दिनों सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ते कगार में है। देखा जा सकता है कि कैसे निजी वाहनों को किराए परपस बेखौफ होकर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है । इन गाड़ियों का प्राइवेट परमिट निजी उपयोग हेतु जारी किया जाता है,किंतु इसका दुरुपयोग कर इसे किराए मे टैक्सी की तरह चलाया जाता है । जिसका नतीजा ये होता है कि क्षमता से अधिक लोगों को ठूंस ठूंसकर भरा जाता है फिर उस वाहन को वाहन चालक अपने नियंत्रण से अधिक रफ्तार से सड़कों पर दौड़ाते हैं।

ग्राम कोपरा में मालगांव के एक इको ओमिनी वेन से हुए सड़क हादसे का भी यही कारण है ।

लोगों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और क्षमता से अधिक लोगों को यानी 6+1 से बढ़कर 12 लोगों को भर दिया गया था यही नहीं जगह नहीं बनने पर एक बच्ची को सीट के नीचे फर्श पर बिठाया गया था । अधिक लोड और तेज रफ्तार के चलते वाहन को चालक द्वारा नियंत्रण नहीं किया जा सका जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ ।जिसमे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 7 लोग अभी घायल अवस्था में रायपुर में भर्ती हैं।

भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने सड़क हादसे में मृत परिवार को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने कामना की है। इसी के साथ ही शासन प्रशासन से तत्काल सहायता मुआवजा देने की भी मांग किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads