जिला पंचायत की विकास कार्ययोजना का कलेक्टर ने किया अनुमोदन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जिला पंचायत की विकास कार्ययोजना का कलेक्टर ने किया अनुमोदन*

 जिला पंचायत की विकास कार्ययोजना का कलेक्टर ने किया अनुमोदन*





जितेन्द्र महमल्ला/धमतरी

जिला पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के अनुमोदन को लेकर आज कलेक्टर श्री पीएस एल्मा की अध्यक्षता में संक्षिप्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इसमें जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक एक से लेकर 13 तक विभिन्न कार्यों के अनुमोदन के संबंध में कलेक्टर ने प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण किए जाने के लिए जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया को कहा। बैठक में क्षेत्रवार प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads