नशेड़ी ड्राइवर तत्काल प्रभाव से हुआ निलंबित,घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय परिजनों से कर रहा था दुर्व्यवहार,डॉक्टरी मुलाहिजा में नशे करना पाया गया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नशेड़ी ड्राइवर तत्काल प्रभाव से हुआ निलंबित,घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय परिजनों से कर रहा था दुर्व्यवहार,डॉक्टरी मुलाहिजा में नशे करना पाया गया

नशेड़ी ड्राइवर तत्काल प्रभाव से हुआ निलंबित,घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय परिजनों से कर रहा था दुर्व्यवहार,डॉक्टरी मुलाहिजा में नशे करना पाया गया-शिकायत किया था जिला पंचायत सदस्य


जिला पंचायत सदस्य-रोहित साहू

राजिम 

 शहर से कुछ दूर पर महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग में गत 9 जून को एक्सीडेंट हो गया था जिसे  108 वाहन की सहायता के जरिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम लाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें रायपुर रिफर करना था ऐसे समय में एंबुलेंस के ड्राइवर राजेश साहू नशे की हालत में था तथा उल जुलुल हरकत कर रहा था और परिजनों से रुपए की मांग अस्पताल पहुंचाने के एवज में कर परेशान किया जा रहा था मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने खंड चिकित्सा अधिकारी से बात कर फिंगेश्वर से तुरंत दूसरा एंबुलेंस मंगाया गया और घायल मरीजों को राजधानी रायपुर के अस्पताल पहुंचाया गया। इससे व्यथित रोहित साहू ने तुरंत नगर निरीक्षक विकास बघेल को डॉक्टरी मुलाहिजा कराने को कहा।



 जिसमें नशा करना पाया गया इस बात की जानकारी बीएमओ पी कुदेशिया को दी गई। उन्होंने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन मोड में आ गए और उन्होंने मंगलवार को जारी पत्र के अनुसार वाहन चालक राजेश साहू को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करना पाया गया तथा 1966 नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग है। उल्लेखनीय है कि घटित यह खबर प्रमुखता के साथ समाचार पत्रों के अलावा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस तरह से लोगों के स्वास्थ्य पर खिलवाड़ करने वाले ड्राइवर की हरकत की खूब निंदा हुई तथा कठोर कार्यवाही करने की मांग होने लगी थी। बता दे कि विधानसभा मुख्यालय में स्थित शासकीय अस्पताल के जिम्मेदार पद एंबुलेंस के ड्राइवर के द्वारा ऑन ड्यूटी पर नशापान करना आचरण पर सीधा कुठाराघात था। इस तरह से नशेड़ी ड्राइवर के निलंबित होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है तथा विभाग से निवेदन किया है कि ड्यूटी के दौरान नशा करने वाले ड्राइवर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागीय कर्मचारी अधिकारियों का समय-समय पर निरीक्षण करने की मांग की है। ताकि  स्वास्थ्य सुविधाएं नियमित जारी रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads