:-कांग्रेस के ढाई साल के कुशासन को लेकर जनता के बीच लगातार पहुंच रहे भाजपा नेता
:-कांग्रेस के ढाई साल के कुशासन को लेकर जनता के बीच लगातार पहुंच रहे भाजपा नेता
आरंग
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश मे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी गलत नीतियों और कुशासन को जनता के मध्य रखने के लिए शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल लगाकर क्षेत्रीय नेताओ द्वारा कांग्रेस सरकार विफलताओं को जनता के मध्य उद्बोधन और पत्रक के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे भाजपा आरंग मंडल परिवार द्वारा संगठनात्मक दृष्टिकोण से शक्ति केंद्र मुख्यालय गनौद और लखौली मे चौपाल लगाया गया, जहा वक्ता के रुप मे जिला महामंत्री श्याम नारंग मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुव कुमार मिर्धा, श्रीमति बिंदु माहेश्वरी, श्रीमति किरण ढीढी, बेदराम खुंटे , महामंत्री चम्मन लाल साहू दिनेश चंद्राकर ने चौपल को संबोधित किया,सभी वक्ताओ ने कांग्रेस सरकार के चुनावी घोषणा पत्र, शराब बंदी, महिला सुरक्षा, एकमुश्त धान के पैसा, दो साल बकाया बोनस,रेत माफिया और लगातार हो रहे भ्रष्टाचार और विकास कार्यो पर ब्रेकर के रुप मे कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा । कार्यक्रम प्रभारी शेखर साहू आईटीसेल संयोजक, मनोज यादव अध्यक्ष अपिव मोर्चा, चंद्रशेखर साहू, मिथलेश साहू के साथ प्रमुख रुप से रत्थु साहू ,सुरेंद्र चंद्राकर ,घनश्याम साहू, प्रेमलाल साहू, चम्मन साहू,परसराम ध्रुव, तोमन साहू,सुरेश चंद्राकर, पवन निर्मलकर , संतोष ध्रुव, सुकदेव तारक, बल्ला राम यादव, चुमुकलाल सोनवानी , कुलेश्वर साहू,हरिओम सेन, चंदू साहू, तोरण साहू, त्रिभुवन यादव,चंद्रकांत साहू, धंनजय साहू, कमलेश साहू, ईश्वर साहू, राजा चंद्राकर, वीरु धीवर भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।