*किसानों का "खेती बचाओ - लोकतंत्र बचाओ" देशव्यापी आंदोलन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*किसानों का "खेती बचाओ - लोकतंत्र बचाओ" देशव्यापी आंदोलन*

*किसानों का "खेती बचाओ - लोकतंत्र बचाओ" देशव्यापी आंदोलन* 



 *26 जून को राजभवन में प्रदर्शन करके राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे मांग पत्र* 


तीन केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पिछले एक साल से संघर्ष जारी है और दिल्ली सीमाओं पर जारी आंदोलन का 26 जून को सात महीना पूरा हो रहा है।  संयुक्त किसान मोर्चा के देश व्यापी आह्वान पर 26 जून को "खेती बचाओ - लोकतंत्र बचाओ" आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है।


इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्यों जनक लाल ठाकुर, तेजराम विद्रोही, डॉ संकेत ठाकुर, पारसनाथ साहू, रूपन चंद्राकर,  जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, शत्रुघन साहू, मदन लाल साहू ने बताया कि 46 साल पहले 26 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा सरकार द्वारा देश में आपातकाल लगाया गया था, मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों के दिल्ली आंदोलन को 26 जून को 7 माह पूरे हो रहे हैं इस अवसर पर पूरे देश भर के किसान 26 जून को "खेती बचाओ - लोकतंत्र बचाओ" आंदोलन करेंगे, राज्यों के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को मांगपत्र सौंपेंगे ।

भवदीय

जनक लाल ठाकुर

तेजराम विद्रोही

डॉ संकेत ठाकुर

पारसनाथ साहू

रूपन चंद्राकार

जागेश्वर जुगनू चंद्राकर

शत्रुघन साहू

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads