*ढाई साल का हिसाब दो कांग्रेस सरकार*
*ढाई साल का हिसाब दो कांग्रेस सरकार*
नवापारा मंडल के ग्राम पारागांव में युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम मंडल अध्यक्ष युवामोर्चा नागेन्द्र वर्मा के मौजूदगी में लोगो से सम्पर्क कर राज्य सरकार की नाकामी बताया गया जिसमें पूर्ण शराबबंदी, 2500 बेरोजगारी भत्ता, पेंशन का कम मिलना, धनसमर्थन मूल्य को पूरा नही देना इसके साथ ही अनेक समस्याओं को लोगो को बताया गया
कांग्रेस सरकार के ढाई साल 17 जून को पूर्ण होने जा रहा है
उनके घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से शराब बंदी को लेकर घोषणा किया गया था ,जिसे अब तक पूर्ण नहीशराब के ही चलते एक परिवार के 5 लोगो ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर लिए जो बहुत ही दुखद है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवामोर्चा उपाध्यक्ष अप्पू सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष श्रेणिक जैन, जिला सदस्य कोमल साहू, मंत्री द्वय अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू ,प्रचार प्रसार प्रमुख प्रितेश साहू,संजय सोनकर, कुलदीप , यशवंत साकरे, राजेन्द्र देवांगन,रामधर निषाद, रोशन , हरिशंकर बन्दे, नरेंद्र साहू राजू बांसवार सहित गाँव के कार्यकर्ता मौजूद थे