आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..16-06-2021*..🎋


✍🏻ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना, और सेवा का अर्थ है, इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना।

💐 *Brahma Kumaris* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻इच्छा पूरी नही होती है तो क्रोध बढ़ता है और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है, इसलिए जीवन की हर तरह स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है।

🌹 *σм ѕнαитι.*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻


💧 *_आज का मीठा मोती_*💧

_*16 जून:-*_ जीवन में आये तनाव के लिए किसी की शिकायत न करे, बल्कि स्वयम के मन को उस विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार करे।

        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏

       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹

💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰


🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁

अनमोल वचन :

अगर हम लोगों को जज करते हैं (राय बनाना) तो कोई भी हमारा नहीं है। अगर हम लोगों को समझते हैं,तो हर कोई हमारा है कयोंकि सारी दुनिया एक परिवार है,हम सभी उस परमात्मा के बच्चे हैं । लोगों को समझने की आदत खुद मे धारण करेंगे तो हम सभी संबंधों में शांति और प्रेम का अनुभव करेंगे। रिश्तों का सम्मान करें और उन्हें महत्व दें...

🙏ओम् शांति🙏

🎈आपका दिन शुभ हो🎈

🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁
🙏 *ॐ शांति* 🙏

जीवन को *सुगम* बनाना है तो कुछ भी सीखने से पहले सीखें कि जीवन की हर परिस्थिति में अच्छी *सोच* कैसे बनाये रखें ? इसके लिये पढ़िये, सुनिये व सीखिये... *संकल्प* शक्ति के प्रभाव व प्रयोग...।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🙏 *ॐ शांति* 🙏

यह बात सोचने योग्य है कि आखिर इतने *नकारात्मक* विचार क्यों चलते हैं? आप पाएंगे कि नकारात्मकता का मूल कारण है शरीर व शरीर से जुड़ी हुई बातें... यदि हम इससे थोड़ा उठ कर *आत्मा* और *परमात्मा* चिंतन करें तो नकारात्मकता गायब होने लगती है व शरीर व शरीर से जुड़ी बातें *सुधरने* लगती हैं।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

♦️♦️♦️ रात्रि कहांनी ♦️♦️♦️


  *👉🏿सुंदर हाथ➖*🏵️

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

*बहुत समय पहले की बात है कुछ महिलाएं एक नदी के तट पर बैठी थी वे सभी धनवान होने के साथ-साथ अत्यंत सुंदर भी थी  वे नदी के शीतल एवं स्वच्छ जल में अपने हाथ - पैर धो रही थी तथा पानी में अपनी परछाई देख- देखकर अपने सौंदर्य पर स्वयं ही मुग्ध हो रही थी...तभी उनमें से एक ने अपने हाथों की प्रशंसा करते हुए कहा, देखो, मेरे हाथ कितने सुंदर है.. लेकिन दूसरी महिला ने दावा किया कि उसके हाथ ज्यादा खूबसूरत हैं तीसरी महिला ने भी यही दावा दोहराया... उनमें इस पर बहस छिड़ गई तभी एक बुजुर्ग लाठी टेकती हुई वहाँ से निकली उसके कपड़े मैले- कुचैले थे वह देखने से ही अत्यंत निर्धन लग रही थी उन महिलाओं ने उसे देखते ही कहा, “व्यर्थ की तकरार छोड़ो, इस बुढ़िया से पूछते हैं कि हममें से किसके हाथ सबसे अधिक सुँदर है.. उन्होंने बुजुर्ग महिला को पुकारा, “ए बुढ़िया, जरा इधर आकर ये तो बता कि हममें से किसके हाथ सबसे अधिक सुँदर है..बुजुर्ग किसी तरह लाठी टेकती हुई उनके पास पहुंची और बोली -मैं बहुत भूखी-प्यासी हूँ, पहले मुझे कुछ खाने को दो ,चैन पड़ने पर ही कुछ बता पाऊँगी... वे सब महिलाँए हँस पड़ी और एक स्वर में बोलीं -जा भाग, हमारे पास कोई खाना- वाना नहीं है ये भला हमारी सुँदरता को क्या पहचानेगी...*

*वही थोड़ी ही दूरी पर एक मजदूर महिला बैठी थी वह देखने में सामान्य लेकिन मेहनती और विनम्र थी उसने बुजुर्ग को अपने पास बुलाकर प्रेम से बैठाया और अपनी पोटली खोलकर अपने खाने में से आधा खाना उसे दे दिया फिर नदी से लाकर ठंडा पानी पिलाया,फिर उस मजदूर महिला ने उसके हाथ-पैर धोए और अपनी फटी धोती से पौंछकर साफ कर दिए इससे बुजुर्ग महिला को बड़ा आराम मिला  जाते समय वह बुजुर्ग उन सुँदर महिलाओं के पास जाकर बोली -सुँदर हाथ उन्हीं के होते हैं जो अच्छे कर्म करें तथा जरूरतमंदों की सेवा करें.. अच्छे कार्यों से हाथों का सौंदर्य बढ़ता है, आभूषणों से नही..।।*



🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads