क्रिकेट क्लब के सलाहकार बने सिलतरा के गाजी सुजा उद्दीन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

क्रिकेट क्लब के सलाहकार बने सिलतरा के गाजी सुजा उद्दीन

 क्रिकेट क्लब के सलाहकार बने सिलतरा के गाजी सुजा उद्दीन



    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां

  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा निवासी उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गाजी सुजाउद्दीन को एस के क्रिकेट क्लब की तरफ से मेंटर सलाहकार बनाया गया है।

       मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एस के क्रिकेट क्लब की तरफ से मेंटर तथा सलाहकार के रूप में गाजी शूजाउद्दीन को चुना गया है।

             इससे पहले गाजी सुजा उद्दीन ने 2017 में इसके क्रिकेट क्लब में शामिल हुआ था जो कि एक खिलाड़ी के रूप में आज भी वह मैच खेलते हैं इसके क्रिकेट क्लब की तरफ से ।इसके अलावा अभी एक खिलाड़ी के साथ साथ एक सलाहकार के रूप में भी काम करेंगे सिलतरा के गाजी सुजा उद्दीन । 

                 इसके सूचना देते हुए इसके क्रिकेट क्लब के फाउंडर ऋषभ क्रोशिया तथा मैनेजमेंट प्रिया लोहाट, प्राची लोहाट ने यह सूचना देते हुए गाजी सुजा उद्दीन को बधाई भी दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads