*एसकेएस स्पात में कर्मचारियों ने फिर शुरू की हड़ताल,14 जुलाई को दिया आश्वासन नही किया पूरा*
*एसकेएस स्पात में कर्मचारियों ने फिर शुरू की हड़ताल,14 जुलाई को दिया आश्वासन नही किया पूरा*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात में एक बार फिर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू दी पिछले माह वेतन वृद्धि की मांग को लेकर की गई हड़ताल के दौरान दिए आश्वासन को कंपनी द्वारा पूरा न करने से कर्मचारियों का आक्रोश पुनः भड़क गया
बुधवार की सुबह से एसकेएस इस्पात में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट के सामने धरने दे दिया कर्मचारियों का कहना है कि 14 जुलाई को की गई हड़ताल में उन्होंने अपनी जायज मांगों को उठाया था इस दौरान तहसीलदार के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगों को मानते हुए मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था तब हड़ताल खत्म की गई थी लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के कारण आज से पुनः अपनी मांगों को लेकर के गेट के सामने ही धरने पर बैठना पड़ा फेक्ट्री कर्मियों का कहना है कि 2 साल का एग्रीमेंट 20% हर वर्ष बोनस पीएफ 12% कंपनी का 12% मजदूरों का , 12 घंटे डिप्टी की जगह 8 घंटा ई एस आई 0.75% कर्मचारियों का और फैक्ट्री का 3.25% फैक्ट्री का वही मजदूरी पूर्ण रूप से देने व अन्य और मांगों को लेकर हड़ताल की गई है हड़ताल की जानकारी मिलते ही धरसीवां पुलिस भी मौके पर पहुच गई समाचार लिखे जाने तक फेक्ट्री कर्मी अपनी मांगों को लेकर गेट पर डटे थे, दूसरी ओर देखा जाए तो फैक्ट्री अपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरण जन सुनवाई में इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए पर्यावरण जनसुनवाई में सहमति रखते हैं लेकिन जब मजदूरों की फैक्ट्री में इस तरह की बात आती है तो फैक्ट्री प्रबंधन अपने हाथ पीछे की ओर खींच लेते हैं आखिरकार वही हुआ पूर्व में 14 जुलाई को मजदूरों द्वारा हड़ताल किया गया था जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन तहसीलदार के समक्ष मांगों को लेकर सहमति दिखाई थी इसके बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया लेकिन एक महीना हो जाने के बाद भी आज भी पहले की स्थिति जैसी बनी हुई है जिसके कारण मजदूर आज भी अपने मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं।