*जायसवाल निको स्टील प्लांट के प्लांटेशन की हरियाली ने समिति का मन मोहा*
*विधानसभा की उपक्रम समिति ने किया ओधोगिक क्षेत्र का आकस्मिक दौरा*
*ग्रामीणो से भी ली समस्याओं की जानकारी*
*सड़क बिजली पानी की समस्याओं से रूबरू हुईं समिति*
*जायसवाल निको स्टील प्लांट के प्लांटेशन की हरियाली ने समिति का मन मोहा*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां (रायपुर)
विधानसभा की उपक्रम समिति ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे ओधोगिक क्षेत्र उरला सिलतरा का आकस्मिक दौरा किया ओर यहां की समस्याओं से रूबरू हुए सड़क बत्ती बन्द रहने से लेकर सडको की बदतर हालत व पानी की समस्या इस दौरान मुख्य रुप से सामने आई वहीं जब समिति में शामिल विधायक गण सांकरा सिलतरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट पहुचे तो यहां के प्लांटेशन की हरियाली देख गदगद हो गए और प्रशंशा करने से खुद को रोक नही पाए।
विधानसभा की उपक्रम समिति के सदस्य वरिष्ठ विधाययक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल,धनेंद्र साहू,धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा एवं अन्य विधायकगण सर्वप्रथम ओधोगिक क्षेत्र उरला पहुचे यहां उन्होंने ओधोगिक क्षेत्रों की समस्याओं को जाना इसके बाद वह ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा पहुचे ओर अंत मे सिलतरा के सांकरा स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट पहुचे।
*सडक़ बिजली पानी की मिली समस्याएं*
विधानसभा की उपक्रम समिति के सदस्य विधायको को ओधोगिक क्षेत्र उरला सिलतरा में लोगो से चर्चा करने पर सड़क बिजली और पानी की मुख्य समस्याएं मिली वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं धरसीवां क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने वाली क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने बताया कि जो भी समस्या मिली है उनके निराकरण जल्द कराने के प्रयास किये जायेंगे।
*सड़क बत्ती की समस्या विकराल*
धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने बताया कि ओधोगिक क्षेत्र में इस्पात भूमि की जिम्मेदारी है कि वह सड़क बत्ती सडको का रखरखाव साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करें लेकिन रात्रि में अधिकांश ओधोगिक क्षेत्र की सडको पर अंधेरा छाया रहता है इंसका लाभ चोर लुटेरे भी उठाते रहते हैं उन्होंने स्वयं पूर्व में भी ओधोगिक क्षेत्रों का रात्रि में भी जाकर देखा तो सडको पर अंधेरा छाया रहता है इस्पात भूमि लिमिटेड को उन्होंने अनेक बार इस संबन्ध में अवगत भी कराया लेकिन स्थिति ज़स की तस है
ओधोगिक क्षेत्रो की सडको की भी समुचित साफ सफाई न होने से लोगो को दिक्कत होती है सबसे बड़ी एक ओर परेसानी है की ओधोगिक क्षेत्रों में आसपास के गांव के लोग आते जाते हैं लेकिन कहीं भी चौक चौराहों या उधोगो के सामने शुद्ध पेयजल की ऐंसी व्यवस्था नही कि किसी को प्यास लगे तो उसे आसपास पानी मिल सके इस ओर उधोगो ओर इस्पात भूमि लिमिटेड को विशेष ध्यान देना होगा।
*हरियाली देख गदगद हुए सत्यनारायण जी*
बेंसे तो हमारा भारत कृषि प्रधान देश है और हरित क्रांति भी भारत मे ही चली हरे भरे खेत हों या हरे भरे वन उपवन इन्हें देखते ही मन प्रसन्न हो जाता है और एक अलग ही ऊर्जा शरीर को मिलती है ऐंसे में जब किसी भारी प्रदूषण से घिरे ओधोगिक क्षेत्र में यदि हरियाली नजर आ जाए तो फिर किसका मन गदगद नही होगा ऐंसा ही कुछ देखने को मिला विधानसभा उपक्रम समिति के आकस्मिक दौरे के दौरान जब विधायको की समिति सांकरा स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट पहुची ओर फेक्ट्री के अंदर का नजारा देखा तो सभी का मन गदगद हो गया वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी तो हरियाली प्लांटेशन देख इतने प्रसन्न हुए की मुक्तकंठ से फेक्ट्री की तारीफ करने में भी पीछे नही रहे सत्यनारायण शर्मा जी ने कहा कि जायसवाल निको स्टील प्लांट ने फेक्ट्री के अंदर जिस सुंदर तरीके से प्लांटेशन किया वह तारीफ के काबिल है जरूरत है अन्य सभी उधोग इससे प्रेरणा लें और इसी तरह प्लांटेशन भी करें क्योकि पेड़ पौधे हैं तो ही हम हैं मानव जीवन मे वृक्षो का बहुत महत्व है।