आँचलिक खबरें
आरंग नगर के दीनदयाल कालोनी में कमरछठ व्रत पूजा प. नरेंद्र द्विवेदी द्वारा सामूहिक रुप से श्री दुर्गामंच स्थल में मनाया
शनिवार, 28 अगस्त 2021
Edit
आरंग नगर के दीनदयाल कालोनी में कमरछठ व्रत पूजा प. नरेंद्र द्विवेदी द्वारा सामूहिक रुप से श्री दुर्गामंच स्थल में मनाया
आरंग
स्थानीय डी डी कालोनी में कमरछठ व्रत पूजा सामूहिक रुप से श्री दुर्गामंच स्थल में मनाया गया। प. नरेंद्र द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को पूजा का संकल्प कराकर विधिवत पुजा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर प.द्विवेदी ने कमरछठ व्रतपूजा के महत्व को बताते हुये कथा भी सुनाया। महिलाओं ने सन्तान के लंबी उम्र की कामना की। पूजा में उपवास रही सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Previous article
Next article



