पोस्टआफिस में सीनियर सिटीजन को 7.4% ब्याज मिलेगा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पोस्टआफिस में सीनियर सिटीजन को 7.4% ब्याज मिलेगा

 पोस्टआफिस में सीनियर सिटीजन को 7.4% ब्याज मिलेगा



 आरंग

 मिली जानकारी अनुसार पोस्ट आफिस आरंग में केंद्र सरकार के विभिन्न बचत योजनाओं में विशेष रूप से सीनियर सिटीजन के लिये 7.4% ब्याज दर की जानकारी आरंग उपडाकघर के प्रभारी उपडाकपाल जयसिंग ध्रुव ने दी।                               उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार के इस विशेष योजना का लाभ लेने के लिये पोस्टआफिस में खाता प्रारंभ कर 7.4% तिमाही ब्याज प्राप्त कर सकते है। ब्याज की राशि को सीधे सेविंग खाता में जमा किया जा सकता है। साथ ही सुविधानुसार ब्याज की राशि का रिकरिंग खाता भी खोला जा सकता है। जिससे खाता धारक को दोनों योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति ही खाता खोल सकता है। खाता एकल व संयुक्त दोनों प्रकार से हो सकता है।     वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है। योजना में तिमाही ब्याज 31मार्च, 30जून, 30सितम्बर, 31दिसम्बर को देय होगा।           यह योजना पांच वर्ष का होगा।अवधि समाप्ति के बाद केवल 03 वर्ष के लिये बढ़ाया जा सकता है।इस खाता को विशेष परिस्थिति में बीच मे भी नियमानुसार बंद करने की सुविधा है।

 डाकघर के अन्य बचत योजनाओं में भी नागरिक खाता खोल सकते है। योजनाओं में डाकघर बचत खाता (4%) एक, दो एवं तीन वर्षीय फिक्स्ड डिपॉज़िट (5.5%) पांच वर्षीय फिक्स्ड डिपॉजिट(6.7%), एन एस सी(6.8%), किसान विकास पत्र(6.9%), रिकरिंग डिपाजिट (5.8%), मासिक आय योजना(6.6%), पीपीएफ (7.1%) एवं  सुकन्या समृद्धि खाता (7.6%) सम्मिलित है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads