अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से जारी,जिम्मेदार अधिकारी उदासीन,ग्राम की महिला संगठनों ने निकाला रैली
अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से जारी,जिम्मेदार अधिकारी उदासीन,ग्राम की महिला संगठनों ने निकाला रैली
ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावणाभांठा में इन दिनो ब्लाक मुख्यालय छुरा थाना के नाक के नीचे अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से जारी।
विदित हो कि ग्राम रावणाभांठा में देशी व महुआ दारु जगह जगह के दुकानों में बिक रहा है। महिला संगठनों ने रैली निकाला। बिगड़ते नवजवान,स्कूली बच्चों और परिवार की चिंता करते हुए ग्राम में बैठक कर दारु कोचियों को समझाईस भी दी गयी, पर मोटी और गाढ़ी कमाई के चलते दारु के स्मगलर कोचिये लोग नही माने। जिसके चलते ग्राम के महिला समूह कमांडो ने सुबह शाम लाठी डंडा लेकर बिगड़ते घर परिवार को बचाने प्रति दिन गस्त कर रहे है।
शासन प्रशासन से उम्मीद लगाये बैठे हैं कि पुलिस प्रशासन सक्रीय रुप से सच्चाई कर एक दिन बेसमय मिलने वाली देशी अंग्रेजी दारू पर अंकुश लगायेगे।
महिला समूह के सदस्यों में प्रमुख रुप से ठगनी बाई, मंगली बाई, पुष्पा बाई, धनेश्वरी साहू,हेमिन ध्रुव,देवकी निषाद पूर्णिमा साहू,, कुशता ध्रुव,बेना बाई, रुकनी साहू,सेवती साहू,लक्षमी साहू,सहित दर्जनों की संख्या में महिला समूह के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।