*सेवा सुगंधम समाजिक संस्था के द्वारा करोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेवा सुगंधम समाजिक संस्था के द्वारा करोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान*

 *सेवा सुगंधम समाजिक संस्था के द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सकों का सम्मान*



   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

 कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार कार्य करने वाले धरसीवां क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा करोना काल के दौरान अपने जान जोखिम मे डालकर करोना मरीजों का इलाज किया ऐसे चिकित्सकों का आज नेशनल करोना वारियर्स अवार्ड सेवा सुगंधम सामाजिक संस्था के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय के द्वारा आज धरसीवां स्वास्थ्य केंद्र में करोना वारियर्स के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक अनीता योगेंद्र के द्वारा करोना वारियर्स की भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों व पत्रकारों का सम्मान किया गया वही विधायक द्वारा कहा गया कि करोना काल में जहां एक तरफ निजी चिकित्सालयों का मनमानी तरीके से करोना इलाज के लिए पैसे लिए गए तो दुसरी तरफ सरकारी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले चिकित्सकों के द्वारा जान जोखिम में डालकर रात दिन लोगो की सेवा करना प्रशंसनीय योग्य है। वही आपको बता दे कि सेवा सुगंधम सामाजिक संस्था के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय के टीम के द्वारा करोना काल मे पहले भी कई जगहों पर करोना वारियर्स के रूप मे सेवा दिये भूखे लोगों को भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना दवाई उपलब्ध कराना मास्क वितरण जैसे गई कार्य किए गए जिसके कारण सेवा सुगंधम सामाजिक संस्था को नेशनल करोना वारियर्स अवार्ड 2021 के रूप मे सम्मानित किया गया।



 इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसींवा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अमर अग्रवाल  प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त भारतीय धर्म संसद छत्तीसगढ़, डॉ.एन के लकड़ा बीएमओ धरसीवां, डॉ. वी.के. एक्का  कोविड इंचार्ज,डॉ. विकास तिवारी, डॉ. विकास अग्रवाल ,डॉ. ज्ञानेश्वर साहू,डॉ. मंजू तिरके ,डॉ. तौशिफ खान, भूमेश साहू ,डॉ. मंजुला भारती , डॉ. रवि चंद्राकर, डॉ. मिलिंद श्रीवास्तव,  डॉ. टी एन साव , डॉ. रौशनी रात्रे ,डॉ. जुबेदा अनवर, सेवा सुगन्धम संस्था से नंन्दन सिंह, जितेंद्र पाण्डेय ,आशीष उपाध्याय  सन्नी साहू ,आकांछा उपाध्याय ,रोशन गोस्वामी उपस्थित थे वहीं डॉ. विकास अग्रवाल ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads