क्राइम
मोटर सायकल व शराब जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
गुरुवार, 19 अगस्त 2021
Edit
मोटर सायकल व शराब जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
अभनपुर
मिली जानकारी अनुसार मनिकचौरी निवासी राजकुमार ढीढी उम्र 58 वर्ष एवं मनोज कुमार ढीढी उम्र 22 वर्ष द्वारा अवैध रूप से बिक्री करने शराब ले जाने की सूचना पर थाना अभनपुर के सउनि 0 हेमंत कुमार यादव , प्र 0 आर 0 प्रमोद कुमार आडिल को साथ लेकर घेराबंदी कर ग्रीनपार्क सिटी अभनपुर गेट के सामने उक्त दोनो व्यक्ति को पकड़े जो मोटर सायकल हीरो स्पेण्डर सीजी 0 04 एम 0 एच 0 5627 में 70 पौवा मंदिरा मसाला कुल 12.600 बल्क लीटर कीमती 7700 / रूपयें को ले जाते मिले जिनके कब्जा से मोटर सायकल व शराब जप्त कर अपराध धारा 4 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड लेने न्यायालय रवाना किया गया ।
Previous article
Next article