BREAKING NEWS--वीडियो--एसकेएस इस्पात में हड़ताली फेक्ट्री कर्मियों व पुलिस के बीच झड़प,पुलिसिया वाहन आग के हवाले
BREAKING NEWS--वीडियो---एसकेएस इस्पात में हड़ताली फेक्ट्री कर्मियों व पुलिस के बीच झड़प,पुलिसिया वाहन आग के हवाले
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
राजधानी रायपुर से लगे ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की एसकेएस इस्पात एंड पावर में कल से हड़ताल कर रहे फेक्ट्री कर्मी मजदूरों ओर पुलिस के बीच आज अचानक झड़प हो गई मामला इतना बढ़ गया कि पुलिसिया वाहन भी आग के हवाले कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक फेक्ट्री कर्मी कल से वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे हड़ताल की सूचना के बाद कल से आज तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया था आज सुबह पुलिस और फेक्ट्री कर्मी मजदूरों के बीच झड़प के बाद वाहनों में आगजनी की यह घटना घटित हुई है
पिछले माह 14 जुलाई को जब फेक्ट्री कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी तब उन्हें आश्वासन दिया गया था लेकिन मांगें पूरी न होने से कल से पुनः हड़ताल शुरू हुई