*कुरूद में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ समापन*
*फ्रीडम रन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरुष्कार वितरण हुआ*
*कुरूद में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ समापन*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, रायपुर द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुक्रवार को फीट इंडिया फ्रीडम रन, देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता एवं पुरुस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
25 से 27 अगस्त तक कुरूद के मंगल भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मल्टी मीडिया चित्र प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताएं - कुर्सी दौड़ बालक , बालिका एवं महिला वर्ग , कबड्डी एवं बॉलीवॉल, चित्रकला, रंगोली आदि का आयोजन।शासकीय योजना के हितग्राही से अनुभव साझा करना जनसभा , प्रश्नमंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम विभागीय कलाकारों के द्वारा, आजादी के अमृत महोत्सव पर निबंध लेखन खेल स्पर्धाए, भाषण स्पर्धाए, देश भक्ति पूर्ण गीत गायन एवं विकासपरक गीत / कविता पाठ स्पर्धा एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
देश की युवाओं को जागृत करने सराहनीय कार्यक्रम है:
अंतिम दिवस के कार्यक्रम में तपन चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और फिट इंडिया फ्रीडम रन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान उनके साथ पार्षद श्रीमती राखी चंद्राकर मौजूद रही। श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि जनता में जोश और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए और देश के युवाओं को उठाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन सराहनीय है।
विभिन्न प्रतिभागियों को किया गया पुरुष्कृत:
उक्त दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में केसीपीएस कुरूद के बालक एवं बालिका वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद एवं कन्या शाला कुरूद रहे। इसी प्रकार भाषण में समृद्धि तिवारी प्रथम, दीपिका साहू द्वितीय। निबंध लेखन में आर्या साहू प्रथम व समृद्धि तिवारी द्वितीय रही। चित्रकला में त्रियांशु साहू प्रथम , आर्या साहू द्वितीय स्थान पर रहे। रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में मुकुल साहू प्रथम श्वेता पांडे द्वितीय रही। महिला वर्ग कुर्सी दौड़ में खेमिन सेन प्रथम, दुर्गा चंद्राकर द्वितीय रही। प्रश्न मंच में दीपिका साहू प्रथम, मयंक साहू द्वितीय रही। देश भक्ति गीत एवं प्रतियोगिता में टिकेंद्र साहू प्रथम व आर्या ओझा द्वितीय स्थान पर रही। देशभक्ति नृत्य पर पूजा , ईशा, राधिका, वर्षा, आंकाक्षा आदि की टीम को पुरुष्कृत किया गया। जिन्हें सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अनेक प्रतिभागियों को विशेष पुरुष्कार कार्यक्रम के संयोजक शैलेश फाये द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरुष्कार वितरण कर आभार प्रदर्शन करते हुए श्री फाये ने कहा कि इस महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के जरिए देशभक्ति का संदेश देने और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने की कोशिश की गई ताकि देश की युवा शक्ति में देश प्रेम व इस देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना बनी रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए पूरे नगरवासियों का आभार प्रकट किया।