आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..28-08-2021*..🎋


✍🏻बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को समझने का एक अच्छा मौका है और आने वाला हर लम्हा जिंदगी जीने का दूसरा मौका।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जिस मनुष्य के हृदय में सच्ची मानवता हो, उसकी सोच हमेशा यही होगी, कि मुझे मिला हुआ दुःख किसी को नही मिले, और मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻


🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿

*💦अनमोल वचनः💦*


✍🏻जो पाप कर्म हमने किये हैं वे तो वापस आयेंगे ही, उसे कोई नहीं रोक सकता, परन्तु जब वो वापस आते हैं तो हम कैसी प्रतिक्रिया करेंगें यह हमारे हाथ में है। यानि यदि आज हम बुरे के साथ भला करेंगे तो आने वाला कल भी सुखद होगा।


🙏ओम् शांति🙏


🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*28 अगस्त:-*_ ईश्वर मेरा पिता ये जान लेना मान लेना और अनुभव करना, ये है भाग्यविधाता पर पूरा अधिकार।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁

अनमोल वचनः

असलियत और हमारी दूसरों से उम्मीदों के बीच का फर्क तनाव पैदा करता है। जितना ज्यादा दूसरों से उम्मीदें,उतना ज्यादा तनाव,तो कोई से भी  ज्यादा उम्मीदें न रखें.तनाव से बचें और अपने जीवन को सुखमय बनाएँ !! 

🙏ओम् शांति 🙏

🌸आपका दिन शुभ हो 🌸

🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁
*🌻🌻🌻🌻🌻💐🌻🌻🌻
       ओम शांति
*कदर  होती है इंसान*  

*की जरुरत पड़ने पर ही ।*

*बिना जरुरत के तो* 

*हीरे भी तिजोरी में रहते है ।।* 
       ॐ शांति
🌻🌻🌻💐🌻🌻🌻🌻

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰

 ♥ हर पल हर घड़ी खुशियों में झूमे अब तन मन l स्वयं भगवान का हुआ है, धरती पर आगमन l 🙏🏼

🧎🏻रथ है उनका ब्रह्मा तन l कर रहे हैं वह पालना हमारी, मात पिता बन l 👨🏻‍🦳

🗣️हर रोज करते हैं वह, हमारे खुशनसीब का वर्णन l अब उनकी ही याद में रहो, सदा मगन l 🪆

🔥फिर जल जाएगा, पाप कर्म और विकर्मों का रावण l फिर से पावन खुशनुमा, बन जाएगी जीवन l 🦚

🇲🇰भगवान बाप दे रहे हैं हमें, सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ ज्ञान धन l🇲🇰 

🌖बड़ी गहराई से करना है उसका चिंतन l सर्व खजानों से हो जाएंगे फिर संपन्न l 🤴🏻

☺️खुशी और नशे से, उड़ान भरेंगे तीनों वतन l जब चाहे तब कर सकेंगे, भगवान बाप से मिलन l 🤝🏻

🦅टूट जाएंगे, सारे हद के बंधन l फिर दुनिया में  हमसे रूहानी खुशबू फैलेगी, जैसे हो चंदन l 🪵

☄️कल अपना ही होगा, सारा जहान, सारी धरती, सारा गगन l🌊
🙏 *ॐ शांति* 🙏

मनुष्य हमेशा अपने *भाग्य* को कोसता है... ये जानते हुए भी कि भाग्य से भी ऊँचा उसका कर्म है, जो उसके *स्वयं* के हाथों में है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐




♦️♦️♦️ रात्रि कहांनी ♦️♦️♦️


*👉🏿बुद्धी की परीक्षा 🏵️

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

एक बार एक राजा की कोई संतान नहीं थी, उम्र ढलती जा रही थी...


बहुत प्रयास किए, कई हकीमों वैद्यों को दिखाया परन्तु नतीजा  सिफर रहा। 


राजा को चिन्ता सताने लगी कि मेरे बाद राज पाट कौन संभालेगा।  


राजा को उपाय सूझा, महल के भीतर एक नया महल बनवाया, उसके मुख्य द्वार पर बीजगणित का एक सूत्र लिखवाया ...


और पूरे राज्य में  मुनादी पिटवाई कि जो भी व्यक्ति इस सूत्र को हल कर लेगा उसके बाद यह द्वार खुल जायेगा। 


वही इस महल का स्वामी व राज्य का उत्तराधिकारी होगा। 


अब पूरे राज्य के बड़े बड़े गणितज्ञ व् विद्वान पहुंचने लगे पर कोई भी उस सूत्र को हल नहीं कर सका।  


राजा की चिन्ता बढ़ने लगी। कुछ दिन बाद प्रयास करने वाले आने बन्द हो गए। 


राजा ने पास के राज्यों में भी ढिंढोरा पिटवा दिया प्रलोभन अच्छा था बहुत से लोग आने लगे पर किसी से भी सूत्र हल नहीं हुआ ।  


धीरे धीरे लोग आने कम हो गए, एक दिन केवल दो ही लोग पहुंचे जिनमे से एक गणितज्ञ थे और एक साधारण युवक, 


युवक के जीर्ण शीर्ण वस्त्र देख कर द्वारपाल उसे क्रोधित हो भगाने लगे -  "तुम से न हो सकेगा, जाओ" 


राजा की दृष्टि पड़ी तो युवक को रुकवाया गया, राजा बोले,"पहले युवक को ही अवसर प्रदान किया जाए।"  


युवक ने कहा कि पहले विद्वान व्यक्ति को ही अवसर दें, यदि इनसे न हो सका तब प्रयास करूंगा। 


राजा बोले ठीक है, आप आसन ग्रहण करें। 


वह गणितज्ञ शाम ढलने तक प्रयास करता रहा पर कुछ न हुआ।  


अब युवक को बुलाया गया, युवक ने जाकर द्वार पर हाथ लगा कर धक्का दिया, द्वार खुल गया। 


महल करतल ध्वनि से गूंज उठा।  


राजा ने पूछा, "आप कैसे कर पाए ?"  


युवक ने कहा कि जब विद्वान व्यक्ति पूरे दिन जूझ रहे थे तब मुझे लगा कि यह भी हो सकता है कि ये कोई बीजगणित सूत्र न ही हो। 


एवम द्वार पर बुद्धि परखने के लिए लिखा गया हो।" 


*जीवन मे कई बार हम सभी किसी समस्या से जूझते रहते हैं जबकि वो कोई समस्या होती ही नहीं...!!*




🌺🍁🌺🍁🌺🍁🌺

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads