नवीन विद्युत कार्यालय भवन का लोकार्पण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवीन विद्युत कार्यालय भवन का लोकार्पण

 नवीन विद्युत कार्यालय भवन का लोकार्पण








 तेजस्वी यादव/छुरा
गरियाबंद जिले के छुरा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम मड़ेली (खड़मा) सबस्टेशन में बने नवीन विद्युत कार्यालय भवन का लोकार्पण समारोह राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं तुलसी जयंती के पवन अवसर पर  किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  श्रीमती  लगनी अवध राम साहू(जनपद सदस्य, जनपद पंचायत छुरा), अध्यक्षता प्रेमाराम कंवर  (सरपंच ग्रा.पं.खड़मा), विशेष अतिथि  अवध राम साहू (पू.जनपद उपाध्यक्ष), अशोक (मख्खू) दीक्षित (छुरा) के करकमलों से सम्पन्न हुआ। लोकार्पण पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला व गुलाल से किया गया। जनपद सदस्य लगनी साहू ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सालभर के दौरान कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर ने हमारे सामने बहुत से कठिन चुनौतियां खड़ी की, लेकिन हमारे संकल्प को डिगा नहीं सकी। श्रीमति साहू जी ने कहा स्वतंत्रता दिवस एवं तुलसी जयंती के पावन अवसर से अंचल के लोगों को  नवनिर्मित विद्युत कार्यालय भवन से सुविधाएं प्राप्त होंगी। इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली से संबंधित सारे शासकीय कार्य के लिए विद्युत कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है, बिजली से संबंधित सारे शासकीय कार्य अधिकारी, कर्मचारी  के माध्यम से होगा। वही अवध राम साहू   इस आयोजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों के लिए सजग प्रहरी की तरह काम करतें रहेंगे। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी महेश नायक कार्यपालन अभियंता,  यू . के. दीवान सहायक अभियंता, विनय बाघ कनिष्ठ अभियंता, लगनी बाई साहू जनपद सदस्य , अशोक(मक्खू )दिक्षित  विधायक प्रतिनिधि,अवधराज साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ,प्रेमा कंवर सरपंच ग्राम पंचायत खड़मा, लक्ष्मी ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत मड़ेली नियाज अहमद प्रदेश सचिव सेवा दल छत्तीसगढ़ , तिलेन्द्र साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत खड़मा , गौकरण घृतलहरे  पंच, हीरालाल ध्रुव डोमेश्वर  ध्रुव ,देवकी बाई, त्रिलोचन साहू प्रमोद शर्मा प्रकाश सिन्हा  शेखर साहू ,लक्ष्मीदास सोनवानी निधिराम ध्रुव रेखचंद साहू भानुप्रताप साहू इंद्रजीत नन्दे थनवार सतनामी, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads