Breaking News--एसकेएस इस्पात में फिर की कर्मचारियों ने हड़ताल,पूर्व में 14 जुलाई को आश्वासन पर की थी हड़ताल
Breaking News--एसकेएस इस्पात में फिर की कर्मचारियों ने हड़ताल,पूर्व में 14 जुलाई को आश्वासन पर की थी हड़ताल समाप्त*
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात एंड पावर में आज फिर कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सुबह से अचानक हड़ताल शुरू कर दी।
*https://www.fastnewsharpal.com/2021/07/blog-post_438.html*
ज्ञात रहे कि इसके पूर्व बढ़ती महंगाई के बाबजूद कोरोना काल के चलते वेतन वृद्धि न किये जाने से आक्रोशित कर्मचारीयो ने 14 जुलाई 2021 को भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी तब उन्हें वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया गया था लेकिन मांग पूरी न होने से असंतुष्ट कर्मचारियों ने आज माहभर बाद पुनः हड़ताल शुरू की है।
सूचना मिलते ही धरसीवां पुलिस भी मौके पर पहुच चुकी है