साहू जी के जन्मदिवस पर मांडव्य ऋषि आश्रम बाबाकुटी फिंगेश्वर में 12 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

साहू जी के जन्मदिवस पर मांडव्य ऋषि आश्रम बाबाकुटी फिंगेश्वर में 12 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

साहू जी के जन्मदिवस पर मांडव्य ऋषि आश्रम बाबाकुटी फिंगेश्वर में 12 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन



तेजस्वी यादव/ छुरा

राजिम विधानसभा क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू जी के जन्मदिवस पर मांडव्य ऋषि आश्रम बाबाकुटी फिंगेश्वर में 12 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें राजधानी के विशेषज्ञों जनरल सर्जन एवं वरिष्ठ डॉक्टर्स आएंगे जहां क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा एवं वरिष्ठों का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है उक्त कार्यक्रम में कचना धुरवा महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रक्तदान करेंगे एवं कार्यक्रम में सेवाएं प्रदान करेंगे।महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे ने बताया कि श्री रूपसिंग साहू क्षेत्र में युवाओं के प्रेरणास्रोत है, क्षेत्र में उनकी सेवाकार्य को देखते हुए महाविद्यालय के विगत चार वर्षों से छात्र छात्राएं उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से बधाई देने जाते है।क्षेत्र में श्री साहू जी युवाओं में ऑइकन के रूप मे प्रतिष्ठित है।इसलिए महाविद्यालय के स्वयंसेवक छात्र छात्राएं लगभग 30 की संख्या में वहां रक्तदान करेंगे वही सेवाएं प्रदान करेंगे।इस संबंध मे श्री साहू ने बताया कि सुबह 10 बजे नगर पंचायत फिंगेश्वर स्थित मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर 10:40 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से मिलेंगे व फल वितरण करेंगे वही 11 बजे मांडव्य ऋषि आश्रम में विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सुभारंभ करेंगे ततपश्चात क्षेत्र के दिव्यांग भाई बहनों का दोपहर 3 बजे स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान करेंगे।उन्होंने आगे बताया कि शिविर में उपाध्याय हॉस्पिटल महोबा बाजार रायपुर के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क बॉडी चेकअप डॉ शैलेंद्र उपाध्याय(एम.एस. आरथोलॉजिस्ट(हड्डी रोग विशेषज्ञ),डॉ आकाश तिवारी(एम डी मेडिसीन),डॉ आर एस ठाकुर(एम एस जनरल सर्जन,बवासीर,अपेंडिक्स,हाइड्रोसिल,हर्निया, पथरी स्टोन) के डॉक्टर्स निःशुल्क परामर्श एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेंगे।इस अवसर पर श्री साहू ने क्षेत्र के लोगो को स्वाथ्य परीक्षण करने एवं रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामाधार साहू, ओमप्रकाश साहू,रूपेश साहू,मोती निषाद,टिकेश साहू, गंगादीन साहू,गजेंद्र निषाद, बिसहत साहू, जोरशोर से लगे हुए हैं।युवा मित्र मंडल के सदस्य जीवन साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अघन सिंह ठाकुर ,गोविंद यादव एवं कचना धुरवा कॉलेज के प्राचार्य डी के साहू,रासेयो के। स्वयंसेवक एवं कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित रहेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads