वीडियो- जिले के अभनपुर क्षेत्र में मुरम खनन जोरो पर,विभागीय अधिकारी उदासीन
जिले के अभनपुर क्षेत्र में मुरम खनन जोरो पर,विभागीय अधिकारीयो की उदासीनता
वीडियो........
अभनपुर
रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में गौण खनन की खबरे लगातार मीडिया में प्रकाशित होते आ रहे है साथ ही विभागीय अधिकारियों को फोन से सूचना व लिखित शिकायत होने के बाद भी विभागीय व ज़िम्मेदार अधिकारी झाँकने तक भी नही पहुचते।
आपको बता दे कि जिले के अभनपुर क्षेत्र में जहाँ तहा जनप्रतिनिधियों और मुरम ठेकेदारों ,और विभागीय अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से गौण खनन कर सरकार के शासकीय कोष को चुना लगाने में कोई कदर नही छोड़ा हैं।
क्षेत्र में ऐसा कोई ग्राम नही जहाँ मुरम की अवैध खुदाई न हो, साथ ही इसकी शिकायत खनिज विभाग के अधिकारी हरकेश मारवाह व जागृत गायकवाड़ को न हो,ऐसा हो ही नही सकता। लिखित व फोन से शिकायत के बाद भी अधिकारी द्वारा अभी तक कहि भी कार्यवाही नही किया गया। जो आपसी मिलीभगत की ओर इंगित करता हैं। साथ ही कार्यवाही न करना इससे यही मालूम पडता की सरकार के कार्यो को करते सरकारी कोष को चुना लगाने में कोई कदर ही नही छोड़ा,जो मुरम खनन करने वाले ठेकेदारो से आपसी तालमेल बनाकर क्षेत्र में अवैध मुरम खनन ठेकेदारो द्वारा बेरोक व बेखौफ किये जा रहे हैं।
अभनपुर मुख्यालय के समीप ग्राम ठेलका बांधा व आस पास के ग्रामो में देखने को मिल जाएगा। जो बिना रॉयल्टी के बेतहाशा मुरम खुदाई कर खाई नुमा गड्ढे खोद कर लोगो व जानवरो के लिये बेमौत मरने के लिये रास्ता खोल दिया गया हैं।
अभनपुर मुख्यालय के समीप ग्राम ठेलका बांधा में बेतहाशा मुरम खुदाई जारी है साथ ही मुरम खुदाई इस कदर खोदे जा रहे हैं जो खोल्हा और अभनपुर मुख्य सड़क मार्ग से महज 50 फिट की दूरी को खुदाई कर डाला है जो भविष्य में सड़क भी क्षतिग्रस्त होने की सभावना हो सकता है।
ठेकेदार द्वारा 3 चैन माउंटेन व दो दर्जन से अधिक हाइवा को मुरम खनन में उपयोग कर रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों द्वारा रॉयल्टी जारी करने के बाद झाँकने तक भी नही पहुचते, और मुरम ठेकेदार परमिशन से कई गुना ज्यादा खनन कर परिवहन कर लिया जाता है और साथ ही यह दो मत की बात नही की अधिकारियों को स्थल में न पहुचने का इनाम मिल जाता है।
मौका स्थल में देखा गया कि मुरम खनन व परिवहन का कोई रॉयल्टी भी नही काटा जा रहा था,बस गाड़ी आया लोड हुआ और निकल पड़े परिवहन के लिये।
खनिज विभाग के अधिकारी हरकेश मारवाह व जागृत गायकवाड़ द्वारा अभी तक शिकायत के बाद भी क्षेत्र में कही भी कार्यवाही नही किया है। वही मौका स्थल से फोन पर सूचना देने पर जांच कराने की बात कहते हैं।और टॉय टॉय फीस हो जाते है।
जिले में अधिकारी की उदासीनता व आपसी मिलीभगत कहा जाय,वही क्षेत्र में अवैध रेत डंपिंग पर लिखित शिकायत होने के बाद कुछ छोटे और थोड़े से भंडारण स्थल पर कार्यवाही कर काम पूरा किया। और हजारो हाइवा जिले में भंडारण किये पर माफीनामा कर और आपसी तालमेल कर रातों रात कम कर फर्ज अदाई कर कार्य किया।
इस तरह जिले के खनिज विभाग के अधिकारी हरकेश मारवाह व जागृत गायकवाड़ द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।
साथ इसकी रायपुर कलेक्टर के साथखनिज के उच्च अधिकारियों को जानकारी भी दे दी गई हैं जो जिले में अवैध गौण खनन पर पाबंदी लगाने में पूरी तरह निष्फल है।