*24 अक्टूबर को सम्भाग स्तरीय “संवर्धन” शिक्षक समस्या निवारण शिविर दुगली में आयोजित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*24 अक्टूबर को सम्भाग स्तरीय “संवर्धन” शिक्षक समस्या निवारण शिविर दुगली में आयोजित*

 *24 अक्टूबर को सम्भाग स्तरीय “संवर्धन” शिक्षक समस्या निवारण शिविर दुगली में आयोजित*



*"शिविर की तैयारी हेतु प्राचार्यों,संकुल समन्वयकों की बैठक 9 अक्टूबर को आयोजित"*

जयलाल प्रजापति/नगरी-(धमतरी )

  वनांचल क्षेत्र नगरी विकासखंड में कार्यरत शिक्षकों से जुड़ी दैनंदिन,लंबित वित्तीय तथा प्रशासनिक समस्याओं का समयवद्ध निदान एवं प्रक्रियागत कार्यालयीन मार्गदर्शन हेतु 24 अक्टूबर 2021 को सम्भाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर “संवर्धन” का आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में प्रातः10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है | इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि ‘संवर्धन’ कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों की समस्यायों के निराकरण होने से दूरस्थ वनांचल ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र के शालाओं में गुणवत्तापरक शैक्षिक वातावरण सृजन को गति मिलेगी | बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि “संवर्धन” कार्यक्रम का मूल उद्देश्य  बिना  शासकीय आबंटन तथा शैक्षणिक कार्य दिवसों को प्रभावित किये बगैर स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी प्रशासनिक प्रयासों से शिक्षक समस्या निवारण शिविर के माध्यम से शिक्षको के समीप जाकर उनकी समस्याओं का पंजीकरण, यथासंभव शिविर स्थल पर ही विधिवत त्वरित निदान व निदान हेतु प्रक्रियागत मार्गदर्शन देना, पंजीकृत समस्याओं की मॉनिटरिंग कर नियत समय पर हल करना है, जिससे शिक्षको के  सशक्तिकरण सहित उनके उत्तरदायित्व-निर्वहन की महत्वा को बढ़ावा दिया जा सकेगा |*

*बी.ई.ओ.श्री सिंह ने बताया की सम्भाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर “संवर्धन” में केवल 15 बिन्दुओं पर आधारित – शिक्षको एवं कर्मचारियों के सेवापुस्तिका का अद्दतनीकरण-समस्त प्रविष्टियाँ, उच्च परीक्षा/प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने विभागीय  अनुमति, मकान जमीन वाहन क्रय करने की विभागीय अनुमति, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश संतान पालन अवकाश आदि की स्वीकृति एवं प्रविष्टि,वेतन नियमितीकरण,वेतन-वृद्धि, एरियर्स राशि का भुगतान, क्रमोन्नत वेतनमान, समयमान-वेतनमान निर्धारण, कोष लेखा एवं पेंशन की टीप का अनुपालन (सेवा पुस्तिका में ) अधिक भुगतान की वसूली सुनिश्चितीकरण, जी.पी.एफ.(एडवांस/पार्ट फाइनल ) आवेदन पत्र का निराकरण, बिना अनुमति/बिना सूचना के तथा दीर्घावधि तक अनुपस्थित कर्मचारियों का अवकाश निराकरण, एन.पी.एस.जमा राशि (एल.बी.के रूप में संविलियन के पूर्व) हेतु पत्राचार,पंचायत/नगरीय निकाय–वेतन निर्धारण एवं अन्य एरियर्स भुगतान की स्थिति व आवेदन,लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण, कोरोना काल में मृतकों के स्वत्व-भुगतान,अर्जित अवकाश,चिकित्सा प्रतिपूर्ति,एन.पी.एस.अनुकम्पा नियुक्ति से सम्बंधित  आवेदन  लिए जावेंगे | सम्भाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर "संवर्धन" में स्थानांतरण, संलग्नीकरण, राज्य शासन से सम्बंधित नीतिगत मामले, न्यायालयीन निर्णय,मांग तथा सुझाव विषयक आवेदन नहीं लिए जायेंगे | रायपुर सम्भाग के तहत धमतरी जिले के विकासखंड नगरी अंतर्गत 24 अक्टूबर 2021 दिन - रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में आयोजित किये जाने वाले सम्भाग स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर "संवर्धन" कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों  को लेकर दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को समय दोपहर 12:30 बजे स्थान शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली में समस्त प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल,हायर सेकेण्डरी  स्कूल, संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक आयोजित की गयी है |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads