शिक्षा
*आरंग के शिक्षकों ने सौपी पुरानी पेंशन हेतु मंत्री जी को ज्ञापन*
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021
Edit
*आरंग के शिक्षकों ने सौपी पुरानी पेंशन हेतु मंत्री जी को ज्ञापन*
आरंग=
शिक्षक कल्याण संघ 1998-99 बैच पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्रालय कल्याण मंत्री क्षेत्रीय विधायक डॉ शिव कुमार डहरिया जी छत्तीसगढ़ शासन को पुरानी पेंशन मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया।*
*माननीय मंत्री जी ने हमारी मांगों को छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कहीं।*
*आज ज्ञापन सौपने वालो में शिक्षक कल्याण संघ आरंग इकाई अध्यक्ष जग्गू राम साहू जी,सचिव हरमन कुमार बघेल ,कोषाध्यक्ष युवराम साहू ,व कार्य कारिणीयों में छोटूराम साहू भोलाराम निषाद,चन्द्रप्रकाश साहू,छत्रधर दीवान,खम्मन साहू,कृष्णकांत साहू,गुलाब साहू तथा शिक्षक साथियों की उपस्थित रहे।
Previous article
Next article