आंचलिक खबरे
कु युवानी सिन्हा और ईशा रानी बहन का बिलासपुर में 7अक्टूबर से 10 अक्टूबर राज्य स्तर चयन में लेगी भाग
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
Edit
कु युवानी सिन्हा और ईशा रानी बहन का बिलासपुर में 7अक्टूबर से 10 अक्टूबर राज्य स्तर चयन में लेगी भाग
अभनपुर
कु युवानी सिन्हा ग्राम भेलवाडीह निवासी ,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय इंग्लिश मीडियम अभनपुर की कक्षा 6 वी की छात्रा 4-10-2021को स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में 600 मीटर की दौड़ 2मिनट 4 सेकंड में जीतकर अपना स्थान ,7 अक्टूबर को होने वाले जोन स्तर पर स्थान पक्का कर लिए है साथ ही जनवरी फरवरी में खेल बोर्डिंग स्कूल बिलासपुर में जिसका अभी राज्य स्तर पर चयन होनी है उसमें युवानी 10 वर्ष की कैटेगरी में तथा ईशा रानी 12 वर्ष की कैटगरी में जिले से चयन होकर आगामी बिलासपुर में 7अक्टूबर से 10 अक्टूबर राज्य स्तर चयन में भाग लेंगी।
Previous article
Next article